लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सडक हादसे में एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,बुधवार की रात बुजुर्ग पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गयी।
lcuknow
6:32 PM, Jan 1, 2026
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सडक हादसे में एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,बुधवार की रात बुजुर्ग पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गयी।
सडक पार करते समय हादसा
मृतक की पहचान 55 वर्षीय अमर सिंह प्रतापगढ़ जिले के ग्राम कंधई के निवासी के रूप में हुई है। सूत्रो के अनुसार,अमर सिंह अपने दोस्तों के साथ डीसीएम से लखनऊ आ रहे थे। गोसाईगंज में एसएमएस कॉलेज के पास एक होटल पर खाना खाने के बाद जब वे पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
मृतक के भाई राजन ने बताया कि, वह अपने दोस्तों के साथ लखनऊ किसी काम से आ रहा था। तभी बुधवार की रात हादसा हो गया। भाई राहुल ने बताया कि, मृतक किसानी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

