14 अगस्त को रिलीज हो चुकी वॉर 2...जनता ने दिया अच्छा जवाब
देशभर के हर एक प्रदेश की जगहो पर 14 अगस्त को वॉर 2 फिल्म रिलीज हो चुकी है। जिसने भी यह फिल्म देखी उसके चेहरे पर तो बस खुशी ही दिखी है। जनता के द्वारा वॉर 2 फिल्म को अच्छा प्रतिक्रिया दी गई है। बताया जा रहा है कि,जब फिल्म सिनेमा हॉल में लगी थी। तब लोगो की लंबी भीड हॉल के बाहर लग गई थी। कई लोगो के लिए तो टिकट ही नही बची। उनको निराश होकर ही वापस लौटना पडा।
uttar pradesh
7:41 PM, Aug 15, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। देशभर के हर एक प्रदेश की जगहो पर 14 अगस्त को वॉर 2 फिल्म रिलीज हो चुकी है। जिसने भी यह फिल्म देखी उसके चेहरे पर तो बस खुशी ही दिखी है। जनता के द्वारा वॉर 2 फिल्म को अच्छा प्रतिक्रिया दी गई है। बताया जा रहा है कि,जब फिल्म सिनेमा हॉल में लगी थी। तब लोगो की लंबी भीड हॉल के बाहर लग गई थी। कई लोगो के लिए तो टिकट ही नही बची। उनको निराश होकर ही वापस लौटना पडा। लेकिन जिनको फिल्म की टिकट मिली और जब उन्होने एक्शन और रोमांस से भारी फिल्म देखी। उनका तो दिल ही भर आया।
रिलीज होने के बाद खूब हो रही प्रशंसा
जनता के द्वारा वॉर 2 फिल्म को अच्छा जवाब दिया गया है। लोगो ने बताया कि,इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने अच्छे अभिनय और एक्शन वाले रूप से जनता का तो दिल ही लूट लिया है। वही अभिनेत्री कियारा आडवाणी के दिवानो की हालत तो क्या ही पूछा उनकी आंखो में सितारे ही चमक रहे थे। जब उन्होने किया के हॉट लुक को देखा। इन दोनो के द्वारा फिल्म के निभाए गए किरदार को बहुत ही पसंद किया गया है। लोगो के बीच इन दोनो की फिल्म वॉर 2 की चर्चा हर एक घर पर हो रही है।
क्या वॉर 2 सबित होगी हिट फिल्म
वॉर से भी ज्यादा वॉर 2 को लोगो के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। लोगो का कहना है कि,वॉर से ज्यादा वॉर 2 में दम हैं। अंदाजा लगाया जा रहा कि,वॉर 2 बहुत ही अच्छी कमाई करेगी। जनता की राय के मुतबिक वॉर 2 बहुत ही अच्छी फिल्म सबित होगी। अभी फिलहाल सिनेमा हॉल के बाहर वॉर 2 को देखने के लिए लोगो के बैचनी बढती ही जा रही है। लोग लंबी लाइन में खडे होकर बस टिकट को पाने का इंतजार कर रहे है। देखने वाली बात होगी क्या वॉर 2 हिट फिल्म सबित होगी।