झाड़फुंक के बहाने युवती को इटौंजा के एक गांव ले आया टैम्पो चालक,केस दर्ज,चालक गिरफतार
लखनऊ के इटौंजा इलाके में मंगलवार की रात एक टैम्पो चालक एक सवारी युवती को झाड़फूंक के बहाने अपने टैम्पो में बैठाकर एक गांव में अपने परिचित के घर पहुंच गया। लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए पुलिस को 112 कंट्रोल रुम फोन कर दिया। पुलिस पहुची और किसी प्रकार ग्रामीणों के बीच आरोपी को युवती सहित थाने लेकर आयी। बुधवार को को आरोपी महिंगवा विश्रामपुर निवासी सरोज यादव के खिलाफ छे
lucknow
7:35 PM, Sep 17, 2025
Share:


इसी टैॅम्पो से युवती को लेकर इटौजा आया था चालक सौ RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौंजा इलाके में मंगलवार की रात एक टैम्पो चालक एक सवारी युवती को झाड़फूंक के बहाने अपने टैम्पो में बैठाकर एक गांव में अपने परिचित के घर पहुंच गया। लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए पुलिस को 112 कंट्रोल रुम फोन कर दिया। पुलिस पहुची और किसी प्रकार ग्रामीणों के बीच आरोपी को युवती सहित थाने लेकर आयी। बुधवार को को आरोपी महिंगवा विश्रामपुर निवासी सरोज यादव के खिलाफ छेंड़छाड़ का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
झाड़फूंक के बहाने दुबग्गा से युवती को टैम्पो में बैठाया,पहुंच गया इटौंजा
सूत्रों की माने तो गिरफतार टैम्पो चालक ने युवती को दुबग्गा सं अपने टैॅम्पो पर बैठाया था। लेकिन युवती सिर दर्द होने की वजह से उतर न सकी। एक एक कर सभी सवारियां उतर गयी तो टैम्पो चालक ने युवती से उसकी परेशानी पूछकर उसे झाडफूंक करवाकर सही करवाने के बहाने इटौंजा लेकर पहुंच गया।लेकिन वहां पर जिस गांव में वह गया वहां के लोगों ने उसकी मंशा को ताड लिया। ग्रामीणों ने उसे घर को घेर लिया जहां पर युवती को पहुंचाया गया था।

इटौजा के गांव में जमा ग्रामीणों की भीड़ के बीच इटौंजा पुलिस सौ0 RExभारत
पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ से आरोपी चालक को बचाकर निकाला
घटना की सूचना मिलने पर बडी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल वाले घर के आसपास जमा हो गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए इटौजा पुलिस ने किसी प्रकार से आरोपी चालक को ग्रामीणों से बचाकर इटौजा थाने पहुंचाया। उसकी टैम्पो को भी पुलिस ने कब्जे में लिया और पीडित युवती को बाहर निकाला गया गया। इसके बाद ग्रामीणों को आरोपी चालक पर कठोर कार्यवाही का आस्वासन देकर पुलिस ने शान्त करवाया।

आक्रोशित ग्रामीणों के बीच से पुलिस ने आरोपी को बाहर निकालकर थाने पहुंचाया सौ0REx भारत
चालक के साथी की गतिविधियां संदिग्ध
जिस गांव में अपने साथी के घर आरोपी चालक युवती को लेकर झांड़फूंक करवाने पहुंचा। उस मकान मालिक की गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध है।ग्रामीणों का आरोप है कि,पहले भी मकान मालिक गलत गतिविधियां में लिप्त पाया गया है। वह अपने मकान पर अकेला ही रहता है और झाड़फूंक का काम करता है।ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचित कर दिया। युवक की सूचना पर इटौजा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इधर युवती के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए लगभग 150 ग्रामीण भी इकटठा हो गए। जिस घर के अन्दर युवती थी उसके आसपास हंगामा करने लगे।