Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/on the pretext of jhadfunk the woman brought a tampo driver case driver arrested

झाड़फुंक के बहाने युवती को इटौंजा के एक गांव ले आया टैम्पो चालक,केस दर्ज,चालक गिरफतार

लखनऊ के इटौंजा इलाके में मंगलवार की रात एक टैम्पो चालक एक सवारी युवती को झाड़फूंक के बहाने अपने टैम्पो में बैठाकर एक गांव में अपने परिचित के घर पहुंच गया। लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए पुलिस को 112 कंट्रोल रुम फोन कर दिया। पुलिस पहुची और किसी प्रकार ग्रामीणों के बीच आरोपी को युवती सहित थाने लेकर आयी। बुधवार को को आरोपी महिंगवा विश्रामपुर निवासी सरोज यादव के खिलाफ छे

lucknow

7:35 PM, Sep 17, 2025

Share:

झाड़फुंक के बहाने युवती को इटौंजा के एक गांव ले आया टैम्पो चालक,केस दर्ज,चालक गिरफतार
logo

इसी टैॅम्पो से युवती को लेकर इटौजा आया था चालक सौ RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौंजा इलाके में मंगलवार की रात एक टैम्पो चालक एक सवारी युवती को झाड़फूंक के बहाने अपने टैम्पो में बैठाकर एक गांव में अपने परिचित के घर पहुंच गया। लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए पुलिस को 112 कंट्रोल रुम फोन कर दिया। पुलिस पहुची और किसी प्रकार ग्रामीणों के बीच आरोपी को युवती सहित थाने लेकर आयी। बुधवार को को आरोपी महिंगवा विश्रामपुर निवासी सरोज यादव के खिलाफ छेंड़छाड़ का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

झाड़फूंक के बहाने दुबग्गा से युवती को टैम्पो में बैठाया,पहुंच गया इटौंजा

सूत्रों की माने तो गिरफतार टैम्पो चालक ने युवती को दुबग्गा सं अपने टैॅम्पो पर बैठाया था। लेकिन युवती सिर दर्द होने की वजह से उतर न सकी। एक एक कर सभी सवारियां उतर गयी तो टैम्पो चालक ने युवती से उसकी परेशानी पूछकर उसे झाडफूंक करवाकर सही करवाने के बहाने इटौंजा लेकर पहुंच गया।लेकिन वहां पर जिस गांव में वह गया वहां के लोगों ने उसकी मंशा को ताड लिया। ग्रामीणों ने उसे घर को घेर लिया जहां पर युवती को पहुंचाया गया था।

Img

इटौजा के गांव में जमा ग्रामीणों की भीड़ के बीच इटौंजा पुलिस सौ0 RExभारत

पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ से आरोपी चालक को बचाकर निकाला

घटना की सूचना मिलने पर बडी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल वाले घर के आसपास जमा हो गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए इटौजा पुलिस ने किसी प्रकार से आरोपी चालक को ग्रामीणों से बचाकर इटौजा थाने पहुंचाया। उसकी टैम्पो को भी पुलिस ने कब्जे में लिया और पीडित युवती को बाहर निकाला गया गया। इसके बाद ग्रामीणों को आरोपी चालक पर कठोर कार्यवाही का आस्वासन देकर पुलिस ने शान्त करवाया।

Img

आक्रोशित ग्रामीणों के बीच से पुलिस ने आरोपी को बाहर निकालकर थाने पहुंचाया सौ0REx भारत

चालक के साथी की गतिविधियां संदिग्ध

जिस गांव में अपने साथी के घर आरोपी चालक युवती को लेकर झांड़फूंक करवाने पहुंचा। उस मकान मालिक की गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध है।ग्रामीणों का आरोप है कि,पहले भी मकान मालिक गलत गतिविधियां में लिप्त पाया गया है। वह अपने मकान पर अकेला ही रहता है और झाड़फूंक का काम करता है।ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचित कर दिया। युवक की सूचना पर इटौजा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इधर युवती के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए लगभग 150 ग्रामीण भी इकटठा हो गए। जिस घर के अन्दर युवती थी उसके आसपास हंगामा करने लगे।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.