वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/opportunity to apply for padmashree baba yogendra kala and academy adhikari samman record breaking sales in khadi mahotsav

‘पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला व‘अकादमी अधिसदस्यता सम्मान’के आवेदन का मौका,खादी महोत्सव में रिकार्ड तोड़ बिक्री

प्रदेश के मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि,संस्कृति का उत्थान।” के तहत राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2025-26 के लिए ‘पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान’ तथा ‘अकादमी अधिसदस्यता सम्मान’ के लिए योग्य कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अकादमी के अनुसार पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान के तहत कुल तीन सम्मान प्रदान किए जाएंगे

lucknow

5:26 PM, Dec 1, 2025

Share:

‘पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला व‘अकादमी अधिसदस्यता सम्मान’के आवेदन का मौका,खादी महोत्सव में रिकार्ड तोड़ बिक्री
logo

‘पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला व‘अकादमी अधिसदस्यता सम्मान’के आवेदन का मौका सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ। प्रदेश के मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि,संस्कृति का उत्थान।” के तहत राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2025-26 के लिए ‘पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान’ तथा ‘अकादमी अधिसदस्यता सम्मान’ के लिए योग्य कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अकादमी के अनुसार पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान के तहत कुल तीन सम्मान प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से एक सम्मान राष्ट्रीय स्तर का होगा। वहीं, अकादमी अधिसदस्यता सम्मान के लिए एक कलाकार का चयन किया जाएगा। दोनों ही श्रेणियों में चित्र, रेखांकन, ग्राफिक्स (छापा कला), मूर्ति, पोट्रेट (चित्र/मूर्ति), वॉश तथा पारम्परिक कला में कार्यरत कलाकार आवेदन कर सकते है।

समस्त प्रमाण पत्रों के साथ 15 दिसम्बर तक करें आवेदन

इन सम्मान के लिए आवेदक अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर 15 दिसंबर 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों/कृतियों के विवरण सहित पूर्ण आवेदन राज्य ललित कला अकादमी,लाल बारादरी भवन, ललित कला अकादमी मार्ग, कैसरबाग, लखनऊ-226001 पर जमा किए जाने हैं।

Img

खादी महोत्सव में रिकार्ड तोड़ बिक्री,पिछले वर्ष से 42% की वृद्धि

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय खादी महोत्सव-2025 में इस बार बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। 'धागे से धरोहर तक' थीम पर हुए आयोजन में कुल कारोबार ₹3.20 करोड़ तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की ₹2.25 करोड़ की तुलना में लगभग 42% अधिक है। अंतिम दिन खरीदारी का दबाव सबसे अधिक रहा और देर शाम तक स्टॉलों पर भीड़ बनी रही। खादी वस्त्र, हर्बल उत्पाद, जूट हस्तशिल्प और माटी कला इस बार ग्राहकों की पहली पसंद रहे।

खादी संस्थाओं के 32,ग्रामोद्योग के 120 माटी के 8 सहित 160 उद्यमियों ने लिया भाग

महोत्सव में खादी संस्थाओं के 32, ग्रामोद्योग के 120 और माटी कला के 08 स्टॉल सहित कुल 160 उद्यमियों ने भाग लिया। इसमें लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, गोरखपुर सहित विभिन्न जिलों से आए कारीगरों ने भाग लिया है। स्वराज्य आश्रम के प्रेम कुमार, ग्राम सेवा संस्थान के सतेन्द्र कुमार, मुजफ्फरनगर के अब्बास अंसारी, जूट आर्टिज़न्स की अंजलि सिंह, बाराबंकी के प्रेमचन्द्र और रॉयल हनी के प्रो. नितिन सिंह के अनुसार इस बार 'युवा ग्राहकों की उपस्थिति' विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिसने बिक्री को नया आयाम दिया।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.