अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने पहुंची एलडीए टीम के खिलाफ आक्रोश,विरोध और हंगामा,लखनऊ के बीकेटी में हुई घटना
लखनऊ के बख्शी का तालाब में मंगलवार को दोपहर बीकेटी के विश्रामपुर और भौली गांव में एलडीए की जोन—4 की टीम अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने पहुंची। टीम विश्रामपुर में ध्वस्तीकरण के बाद जब भौली पहुंची तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों व प्लाटिंग मालिक अमित सिंह के भारी विरोध का सामना करना पडा। हंगामा विरोध और आक्रोश देखकर एलडीए टीम को और अधिक पुलिस बल बुलाना पडा। इसके बाद जब पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला तब जाकर टीम वहां से बाहर निकल पायी।
UTTAR PRADESH
3:07 PM, Aug 5, 2025
Share:


भौली में हंगामे विरोध के बाद बीकेटी थाने पर मौजूद जोनल अधिकारी और एलडीए की टीमसौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब में मंगलवार को दोपहर बीकेटी के विश्रामपुर और भौली गांव में एलडीए की जोन—4 की टीम अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने पहुंची। टीम विश्रामपुर में ध्वस्तीकरण के बाद जब भौली पहुंची तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों व प्लाटिंग मालिक अमित सिंह के भारी विरोध का सामना करना पडा। हंगामा विरोध और आक्रोश देखकर एलडीए टीम को और अधिक पुलिस बल बुलाना पडा। इसके बाद जब पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला तब जाकर टीम वहां से बाहर निकल पायी।
एलडीए टीम पहुंची बीकेटी थाने,पीछे पीछे ग्रामीण और प्लाटिंग करोबारी भी आए
ध्वस्तीकरण का प्लाटिंग मालिक और ग्रामीण विरोध और हंगामा करने लगे।एलडीए टीम ने हंगामें की सूचना बीकेटी पुलिस को दी।जिसके बाद बीकेटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।जहां पर एलडीए टीम भारी विरोध को देखते हुए शिकायत के लिए बीकेटी थाने जा पहुंची। एलडीए जोन—4 की महिला जोनल अधिकारी टीम के साथ शिकायत करने पहुंची।इसी बीच हंगामें और विरोध की सूचना पर विधायक योगेश शुक्ला भी बीकेटी थाने पहुंच गए। जहां पर एलडीए टीम और अवैध प्लाटिंग करने वाले अमित के बीच समझौता करवा दिया गया।
अवैध प्लाटिंग मालिक ने टीम से पूछा किस नियम के तहत हो रही कार्यवाही
भौली क्षेत्र में मंगलवार को एलडीए जोन—4 की टीम अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने आयी। यहां पर विश्रामपुर के बाद भौली गांव स्थित अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण करने टीम पहुंची।लेकिन यहां पर प्लाटिंग मालिक और ग्रामीण हंगामा और विरोध करने लगे। प्लाटिंग मालिक का आरोप है कि,उन्होने कार्यवाही करने आयी टीम से पूछा कि वह किस नियम और धारा के तहत कार्यवाही कर रहे है।इस कार्यवाही के पहले उनको ना तो नोटिस दी गयी और ना ही सूचना।
महिला जोनल अधिकारी बोली घटना को लेकर एसडीए वीसी से करेंगी बात
विरोध और हंगामें को लेकर जब एलडीए की महिला जोनल अधिकारी से पूछा गया कि,भौली में क्या घटना हुई तो उन्होने बताया कि,इसबारे में प्रेसनोट जारी किया जाएगा।वहीं प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय सिंह ने बताया कि,एलडीए की टीम का विरोध हुआ है। इसके बाद टीम और ग्रामीण आए लेकिन शिकायत किसी ने नही दिया है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्यवाही करेगी।