इटौंजा पावर हाउस के संविदा कर्मी गौरव यादव की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत...मचा हुआ बवाल
टौंजा थाना क्षेत्र में गौरव यादव की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। इटौंजा पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी गौरव यादव की बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट आया और वही मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गौरव लाइन मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा ही था कि, बिना सप्लाई बंद किए बिजली चालू कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर पड़ा।
uttar pradesh
12:26 PM, Aug 14, 2025
Share:


मृतक गौरव यादव के परिजनो के द्वारा जमकर हंगामा सौ0 - भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र में गौरव यादव की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। इटौंजा पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी गौरव यादव की बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट आया और वही मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गौरव लाइन मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा ही था कि, बिना सप्लाई बंद किए बिजली चालू कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर पड़ा।
परिजनो का रो—रोकर हुआ बुरा हाल
गौरव यादव की गंभीर हालत में सहकर्मी और ग्रामीण उसे 100 सैया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों के द्वारा उसकी हालत बहुत ही गंभीर बताई गई। फिर इलाज के दौरान ही उसको डाक्टरो के द्वारा मृत घोषित किया गया। परिजनो को जब गौरव की मौक्त की सूचना मिली तो उनकी आंखो से आंसू बहना बंद ही नही हो रहें थे। जिसके बाद परिवार और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपकेंद्र पर पहुंच गए। वहां पर इन इन्होने ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।परिजनों का आरोप है कि संविदा कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण के जानलेवा काम कराया जाता है और विभाग लापरवाही बरत रहा है। जिसकी वजह से गौरव यादव की दर्दनाक मौत हो गई है।

पुलिस मौके पर हुए तैनात
उपकेंद्र के बाहर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों ने मृतक के आश्रित को नौकरी, उचित मुआवज़ा और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच विभागीय अधिकारी घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन परिजनो ने बताया कि,जब तक उनकी मांग पूरी नही होती हैं। तब तक वो यहां पर प्रदर्शन करते रहेगे।
बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद
गौरव यादव के द्वारा जमकर प्रदर्शन करने पर बिजली विभाग अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हुए। वो परिजनो से बात—चीत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वो अपनी कोशिश कर रहे है कि,यह मामला शांत हो जाए। मगर हालत बहुत ही खराब होते जा रहे है।

गौरव यादव के शव को पुलिस परिजनो से जबरदस्ती ले गई गई
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जबरदस्ती
पुलिस के गौरव के परिजनो को बहुत ही समझाने की कोशिश की मगर वो लोगो किसी की बात को सुनने के लिए तैयार ही नही हो रहे है। जिसकी वजह से पुलिस को जबरदस्ती शव को अपने साथ ले जाना पडा है। जिसको लेकर परिजना के काफी ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है।