Banner
Banner
Banner
मनोरंजन/न्यूज़/param sundari film has been released what will be made one of the hit films this year

परम सुंदरी फिल्म हो चुकी रिलीज ,क्या बन पाएगी इस साल हिट फिल्मो में से एक

रम सुदरी फिल्म को रिलीज किया जा चुका है। जनता की खुशी तो सातवे आसमान पहुंची हुई है। लोगो ट्रेलर को देखकर ही परम सुदरी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बडी ही बेसब्री से कर रहे थे। अब उनका सारा इंतजार खत्म हो चुका है। सिनेमा हॉल के बाहर लोगो की लंबी भीड देखने को मिली है। लोगो के अंदर परम सुदरी फिल्म को देखने के लिए बहुत ही उत्साह है

lucknow

5:48 PM, Aug 29, 2025

Share:

परम सुंदरी फिल्म  हो चुकी रिलीज ,क्या बन पाएगी इस साल हिट फिल्मो में से एक
logo

SKETCH BY - GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। परम सुदरी फिल्म को रिलीज किया जा चुका है। जनता की खुशी तो सातवे आसमान पहुंची हुई है। लोगो ट्रेलर को देखकर ही परम सुदरी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बडी ही बेसब्री से कर रहे थे। अब उनका सारा इंतजार खत्म हो चुका है। सिनेमा हॉल के बाहर लोगो की लंबी भीड देखने को मिली है। लोगो के अंदर परम सुदरी फिल्म को देखने के लिए बहुत ही उत्साह है। इ​सीलिए जिन लोगो को टिकट नही मिल पाई वो अभी भी सिनेमा घर के बाहर फिल्म को देखना का इंतजार ​कर रहे है।

जनता के दिलो की खुशी का तो ठिकाना नही

परम सुदरी फिल्म रिलीज होने के बाद जनता के दिलो की मुराद पुरी हो चुकी है। जनता ने परम सुंदरी फिल्म को देखने के लिए बहुत ही लंबे समय वेट किया है। खासतौर पर जब इस फिल्म के हिरा और हिरोइन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर है। लोगो के दिलो को जीत कर उनके दिलो में राज करने वाले हिरो सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को बहुत ही खुशी मिली है। वही दूुसरी ओर जाह्नवी कपूर के दिवानो की कमी नही है। लोगो की ​दिलो की धडकन में रहने वाली जाह्नवी कपूर के दिवाने तो खुशी की वजह से पागल हो गए है।

परम सुंदरी फिल्म करीब 40 से 50 करोड़ में बनी

परम सुंदरी फिलम को करीब 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म रिलीज होते ही लोगो की खुशी को देखते ​हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि,परम सुंदरी अच्छी कमाई करेगी। जनता के द्वारा परम सुंदरी फिल्म को अच्छा जवाब दिया जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि,क्या परम सुंदरी फिल्म इस साल की सबसे हिट फिल्म बन पाती है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.