मोहनलालगंज कस्बे में न्यू पब्लिक इंटर कालेज की स्कूल वैन में पार्सल डीसीएम ने मारी टक्कर
लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में न्यू पब्लिक इंटर कालेज की स्कूल वैन में पार्सल डीसीएम अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वैन में सवार दो छात्रो को गंभीर चोटे आयी है। वैन चालक को भी हादसे में काफी ज्यादा चेटिल हुआ हुआ है। बताया जा रहा है कि, हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ जिसकी वजह वैन के चिथड़े — चिथड़े हो गए। हादसे को लेकर रोड पर लोगो की लंबी भीड जमा हुई।
lucknow
12:30 PM, Oct 8, 2025
Share:


भयानक हादसे में वैन के चिथड़े — चिथड़े हो गए सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में न्यू पब्लिक इंटर कालेज की स्कूल वैन में पार्सल डीसीएम अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वैन में सवार दो छात्रो को गंभीर चोटे आयी है। वैन चालक को भी हादसे में काफी ज्यादा चेटिल हुआ हुआ है। बताया जा रहा है कि, हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ जिसकी वजह वैन के चिथड़े — चिथड़े हो गए। हादसे को लेकर रोड पर लोगो की लंबी भीड जमा हुई। दुर्घटना के दो घंटे बाद भी निजी स्कूल प्रशासन ने घायलो की सुध ली।
निजी अस्पताल में घायल बच्चो व चालक का चल रहा इलाज
रहगीरो के द्वारा पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई । पुलिस ने देखा कि,घटना के दौरान वैन में सवार बच्चो और चालक को गंभीर चोटे आयी थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा हादसे में घायलो को निजी अस्पताल में भेजवाया गया। जहां पर डाक्टरो के द्वारा इलाज जारी है। पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। अभी फिलहाल हादसे को लेकर स्कूल प्रशाशन पर काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे है।
घायल छात्रो के अभिभावको में आक्रोश
घटना में घायल छात्रो के अभिभावको के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। अभिभावको का कहना कि,स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से उनके बच्चो की जान दाव पर लगी हुई है। अभिभावक अपने बच्चो को विश्वास के साथ स्कूल भेजते है कि,उनके बच्चे सुरक्षित रहेंगे। मगर ऐसी घटनाओ की वजह से अभिभावको के मन में स्कूल प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है।