लखनऊ में इंडिगों एयरलाइंस की उड़ान में देरी पर यात्रियों का एयरपोर्ट पर हंगामा
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को इंडिगो की उड़ानों में देरी से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यात्री कल रात से ही एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं और एयरलाइन की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिलने से नाराज थे। आखिरकार यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होने जमकर हंगामा काटा।
lucknow
6:32 PM, Dec 4, 2025
Share:


लखनऊ में इंडिगों एयरलाइंस की उड़ान में देरी पर यात्रियों का एयरपोर्ट पर हंगामा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को इंडिगो की उड़ानों में देरी से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यात्री कल रात से ही एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं और एयरलाइन की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिलने से नाराज थे। आखिरकार यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होने जमकर हंगामा काटा।
कई फ्लाइट निरस्त यात्रियों को कोई सूचना नही
हंगामा कर रहे यात्रियों का आरोप है कि,एयरपोर्ट पर लखनऊ से कोलकाता की निरस्त कर दी गई। बेंगलुरु से लखनऊ आने वाला विमान 6ई-903 भी उड़ान नहीं भर सका। हैदराबाद एयरपोर्ट पर उस समय अफरातफरी मच गई। जब वहां से लखनऊ आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान लगातार लेट होता चला गया। जिसकी जानकारी यात्रियो से बताई नही गई और यात्रियो को देर तक एयरपोर्ट पर खडे होकर इंतजार करना पडा और अपना समय बर्बाद करना पडा। जिससे यात्रियो को कई सारे नुकसान झेलना को मिला है।
अमौसी एयरपोर्ट अथारिटी ने नही दी जानकारी
फलाइट का इंतजार करते हुए परेशान हो रहे यात्रियों का आरोप है कि, एयरपोर्ट अथारिटी ने निरस्त होने की बात यात्रियों से छिपाई,इसलिए यात्रियों को परेशानी हुई उनको रात भर यहां बैठकर बिताना पड़ा है। इस गैरजिम्मेदारी को लेकर यात्रियो ने एयरपोर्ट पर कार्यवाही करने की मांग को किया है।

