लखनऊ में कूडा निस्तारण न होने से नागरिको में नाराजगी,कूड़े के ढेर पर चारपाई बिछाकर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। माड़ियाव इलाके के जर्ज़र रोड पर गड्ढे और कूड़े के ढेर को लेकर लोग के द्वारा चारपाई बिछाकर प्रदर्शन और नारे लगाए जा रहे है। लोगो का आरोप है कि,स्थानीय पार्षद और नगर निगम की लापरवाही की वजह से चारो आरे सिर्फ गंदगी ही दिखाई देती है। जिसकी वजह से लोगो का जीना मुश्किल हो गया है।
uttar pradesh
12:00 PM, Aug 18, 2025
Share:


लखनऊ मे कूड़े की गंदगी को लेकर चारपाई बिछाकर लोग कर रहे हैं प्रदर्शन सौ 0 - REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। माड़ियाव इलाके के जर्ज़र रोड पर गड्ढे और कूड़े के ढेर को लेकर लोग के द्वारा चारपाई बिछाकर प्रदर्शन और नारे लगाए जा रहे है। लोगो का आरोप है कि,स्थानीय पार्षद और नगर निगम की लापरवाही की वजह से चारो आरे सिर्फ गंदगी ही दिखाई देती है। जिसकी वजह से लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी लोगो ने बताया कि,नगर निगम की वजह से मड़ियाव इलाके मे ओवरब्रिज के नीचे कूड़े का ढेर इकट्ठा हो रहा है। जिसको लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। इस तरह इलाके में कूड़े का ढेर के लगे होने की वजह से लोगो को बहुत — सी परेशनियो का सामना करना पडता है जैसे — उनको घरो से निकलने में बहुत ही समस्या होती है। आस — पास गंदगी होने की वजह से कई प्रकार की बिमारियां भी फैलती है। जिससे लोगो के स्वस्थ पर बुरा असर पर पड सकता हैं। लेकिन इन सब दिक्कतो को नजर अंदाज करके नगर निगम तो बस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा हैं।

मामले को लेकर नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर मौजूद सौ0 - REx भारत
नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
विज्ञापन
गंदगी पर लोगो के द्वारा नारेबाजी लगाने और प्रर्दशन को लेकर नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझने का प्रयास कर रहे हैं। वो स्थानीय निवासी लोगो से बात — चीत करके उनकी सारी समस्यो को समझने की कोशिश कर रहे हैं। अभी फिलहाल तो पूरे मामले को लेकर लोगो के द्वारा अभी भी नाराजगी ही जताई जा रही है। लेकिन नगर निगम के कई अधिकारी मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे है।