परम सुंदरी के रिलीज होने से पहले लोगो ने सिनेमा हॉल के टिकटो को बुक करना किया शुरू
देशभर की जनता परम सुंदरी फिल्म के रिलीज के लिए इंतजार में बैठी हुई है। अब इंताजर बस चार दिनो का बचा हुआ है। परम सुेदरी को 29 अगस्त की जा रही है। अभी से लोगो के द्वारा सिनेमा हॉल में टिकट को बुक किया जा रहा है। लोगो के द्वारा अभी से ही फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जब फिल्म रिलीज होगी। तब तो जनता के द्वारा कोहराम ही मच जाएगा।
uttar pradesh
4:06 PM, Aug 25, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। देशभर की जनता परम सुंदरी फिल्म के रिलीज के लिए इंतजार में बैठी हुई है। अब इंताजर बस चार दिनो का बचा हुआ है। परम सुेदरी को 29 अगस्त की जा रही है। अभी से लोगो के द्वारा सिनेमा हॉल में टिकट को बुक किया जा रहा है। लोगो के द्वारा अभी से ही फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जब फिल्म रिलीज होगी। तब तो जनता के द्वारा कोहराम ही मच जाएगा। जनता ने बहुत दिन परम सुंदरी फिल्म को देखने के लिए वेट किया है। लेकिन अब उनका सब्र टूट चुका है। उनकी दिलो की धडकन तो रूकने का नाम ही नही ले रही है।
क्या लोगो के दिलो को जीत पाएंगी
परम सुदंरी फिल्म को 60 करोड के बजट में बनाया गया है। फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा है। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री जान्हवी कपूर और मुख्य अभिनेता सिद्वार्थ मल्हौत्रा को बनाया गया है। यह फिल्म एक लवस्टोरी को लेकर बनाई गई है। जिसको देखने के लिए जनता पागल हुई जा रही है। लोगो के अंदर बस इस फिल्म को देखने की चाह है कि,आखिर फिल्म मे क्या—क्या देखने को और मिलेगा।
बेकरारी से इंतजार कर रही है जनता
जनता के द्वारा परम सुंदरी के ट्रेलर को देखकर ही लोगो में बहुत उत्साह देखने को मिला है। जिसको लेकर यह फिल्म बहुत ही ज्यादा हिट होने वाली है। ट्रेलर से ह लोगो ने अंदाजा लगाया है कि,फिल्म मे प्यार के साथ कॉमेडी,एक्शन भी देखने को मिलेगा। लोगो के द्वारा फिल्म के संगीत भीगी साडी,परदेसिया को भी पसंद काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लोग तो बस अपने दिलो को थाम कर बैठे हुए है।जान्हवी कपूर के दिवानो की धडकने तेज होती जा रही है। वही दुसरी ओर लोगो के दिलो में बसने वाले अभिनेता सिद्वार्थ मल्हौत्रा के इस किरदार को जानता देखने के लिए दिवानी हुई जा रही है। जिसकी वजह से फिल्म परम सुंदरी की हर ओर चर्चा हो रही है।