Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/planting of plant planting on one side destroy fruitful and medicinal pends on the other side 20250712 562

एक तरफ पौध रोपण का महाअभियान दूसरी तरफ फलदार और औषधीय पेंडों का सत्यानाश

बीते बुधवार को ही तो पूरे प्रदेश पौध रोपण का महाअभियान चलाकर लाखों पौधे रोपे गए। पर्यावरण असंतुलन के सुधार को लेकर नेताओं और अधिकारियों ने कसीदे पढे थे। खुद वन विभाग के अधिकारियों ने पौधों में धुस धुसकर फोटो वायरल​ किए और करवाए। जिससे प्रदेशवासियों तक यह सदेश जाए कि हकीकत में वन विभाग इस वसुधरा को हराभरा बनाए रखना चाहता है।लेकिन वह दिन जैसे तैसे बीता और फिर से पुराना सिलसिला चल निकला। ताबाडतोड एक के बाद एक पेडों की हत्या कभी फलदार तो कभी औषधीय।

UTTAR PRADESH

2:03 PM, Jul 12, 2025

Share:

एक तरफ पौध रोपण का महाअभियान दूसरी तरफ फलदार और औषधीय पेंडों का सत्यानाश
logo

आम की फसल समाप्त भी न हो पायी कि चलने लगा आरा सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बीते बुधवार को ही तो पूरे प्रदेश पौध रोपण का महाअभियान चलाकर लाखों पौधे रोपे गए। पर्यावरण असंतुलन के सुधार को लेकर नेताओं और अधिकारियों ने कसीदे पढे थे। खुद वन विभाग के अधिकारियों ने पौधों में धुस धुसकर फोटो वायरल​ किए और करवाए। जिससे प्रदेशवासियों तक यह सदेश जाए कि हकीकत में वन विभाग इस वसुधरा को हराभरा बनाए रखना चाहता है।लेकिन वह दिन जैसे तैसे बीता और फिर से पुराना सिलसिला चल निकला। ताबाडतोड एक के बाद एक पेडों की हत्या कभी फलदार तो कभी औषधीय।

लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में हरियाली की हत्या

बख्शी का तालाब के संसारपुर और इटौजा के सिंहामऊ गांव में आम और नीम के पेंड काटने का मामला सामने आया है। सिहामऊ गांव में शिवकुमार कश्यप के घर के अन्दर और बाहर लगे नीम तीन बडे पेंड बिना परमीशन के काट दिए गए। जबकि संसारपुर गांव में बिना परमीशन के आम के आठ पेंंडों को लकडकटटो ने बिना परमीशन के काट डाला। आम बागों में अभी फल खत्म नही हुए है लेकिन उनको काटे जाने का सिलसिला शुरु हो गया। जिम्मेदार वन विभाग इस अवैध कटान को रोकने में लगभग नाकाम साबित हो रहा है।संसारपुर गांव में आम आठ पेेड अवैध तरीके से काटे जाने के मामले में वन विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार गौतम ने बताया कि,काटने की परमीशन न तो किसान ने ली और ना ही कटान करने वाले ने लिया है। मौके पर जाच कर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।वहीं इटौंजा के सिंहामऊ गांव में चोरी छिपे औषधीय तीन नीम के पेंड काटे जाने के मामले में क्षेत्र में ​वन विभाग के सब इंस्पेक्टर मुबारक अली ने बताया कि,नीम के पेंड की कटान प्रतिबंधित है। नीम का पेंड काटने और कटवाने वाले दोनो पर इटौजा थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।

सरकारी जंगल चोरी छिपे काटे जा रहे हरे भरे पेंड

लखनऊ के चन्द्रिका देवी मंदिर से लेकर गोमती किनारे घैला पुल तक सैकडों हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरकारी जंगल फैला हुआ है। जिसमें चोरी छिपे पेडों की कटाई का सिलसिला जारी है। ते​हतना गांव के सामने गोमती नदी किनारे इन दिनों जगली पेडों की कटाई का सिलसिला जारी है। नसेबाजों की करतूत जंगल को खत्म कर रही है। शाम होते ही नशेबाज पेड को तलाशते है। रात के अंधेरे में उसे काटकर डाल देते है और तडके सुबह वाहन पर लादकर पार कर देते है। वन विभाग के अधिकारी जब जागते है तबतक वह लकडी किसी न किसी वैध आरा मशीन पर बिक जाती है।

जानकारी मिलने पर होती है कार्यवाही

बख्शी का तालाब वन रेंज के रेजर अनुज कुमार सिंह कहते है कि,विभाग के कर्मचारी लगातार क्षेत्र में गस्त करते रहते है। किसी प्रकार की अवैध कटान पर कार्यवाही की जाती है। जगल से सरकारी लकडी के कटान को लेकर उनको जानकारी नही है अगर ऐसा हुआ है तो वह कार्यवाही करवाएंगे।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.