लखनऊ में निगोहां थाना क्षेत्र के शनी रावत हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ में निगोहां थाना क्षेत्र के शनी रावत हत्याकांड में पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।पुलिस ने 2 और आरोपियों राजकपूर चौरसिया और जय सिंह उर्फ कल्लू यादव को अरेस्ट किया।आरोपियों ने अपने ही जीजा शनी रावत की बेरहमी से हत्या करी थी। बताया जा रहा है कि, पांच दिन पहले लोहे की रॉड से पीटकर हत्याशनी रावत की गई थी। हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था।
lucknow
3:56 PM, Sep 13, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में निगोहां थाना क्षेत्र के शनी रावत हत्याकांड में पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।पुलिस ने 2 और आरोपियों राजकपूर चौरसिया और जय सिंह उर्फ कल्लू यादव को अरेस्ट किया।आरोपियों ने अपने ही जीजा शनी रावत की बेरहमी से हत्या करी थी। बताया जा रहा है कि, पांच दिन पहले लोहे की रॉड से पीटकर हत्याशनी रावत की गई थी। हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था। मुख्य आरोपी जीतू यादव पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुका है।