मृतक कुनाल शुक्ला की हत्या करने वाले 2 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रिकवरी एजेंट की कमरे में लाश मिलने के बाद सनसनीखेज वारदात करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि, रिकवरी एजेंट कुणाल की हत्या के मामले में थाना बन्थरा एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बन्थरा के ग्राम दादपुर में रिकवरी ऐजेन्ट की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 2 शात
lucknow
5:05 PM, Sep 10, 2025
Share:


निपुण अग्रवाल पुलिस उपायुक्त दक्षिण लखनऊ के द्वारा दी गई जानकारी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रिकवरी एजेंट की कमरे में लाश मिलने के बाद सनसनीखेज वारदात करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि, रिकवरी एजेंट कुणाल की हत्या के मामले में थाना बन्थरा एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बन्थरा के ग्राम दादपुर में रिकवरी ऐजेन्ट की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सनसनी ख़ेज घटना का खुलासा किया है।पुलिस के द्वारा आरोपी में विवेक सिंह व वसीम अली को पकडा गया है।
मृतक के भाई सौरभ शुक्ला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज
मृतक के भाई सौरभ शुक्ला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था । जब पुलिस केस की जांच की तो विवेक सिंह व वसीम अली खान का नाम संदिग्ध रूप में सामने आए। जिसमें वसीम अली खान उपरोक्त से पूछताछ की गयी। तो पूछताछ में वसीम अली खान उपरोक्त ने विवेक सिंह उपरोक्त के साथ योजना बनाकर मृतक की हत्या की एवं हत्या उपरान्त लोहे के सब्बल को साक्ष्य छुपाने के उद्देश से अभियुक्त वसीम अली खान उपरोक्त ने विवेक के ऑफिस के बगल में बनी बॉउण्ड्री वाल के पीछे फेक दिया। जिसे अभियुक्त वसीम अली खान की निशादेही पर बरामद किया गया था। मृतक कुनाल शुक्ला का मोबाइल को गिड्डी का बना प्लान्ट से नगवा नाला में फेक दिया गया।
मृतक कुनाल शुक्ला का विवेक सिंह की पत्नी के मध्य था प्रेमप्रसंग
अभियुक्त वसीम अली खान व विवेक सिंह ने मिलकर पैसे के लेनदेन व मृतक कुनाल शुक्ला का विवेक सिंह की पत्नी के मध्य प्रेमप्रसंग था। जिसके कारण विवेक सिंह ने वसीम के साथ मिल कर मृतक कुनाल शुक्ला की हत्या करने की योजना बनायी गई थी। वसीम अली खान ने विवेक सिंह के द्वारा अपने मोबाइल से वसीम अली खान से सम्पर्क कर मृतक की हत्या के लिए सही अवसर बताते हुए बुलाया और बताया कि, कुनाल मेरे आफिस जो दादुपुर में है वही पर बने कमरे में सो रहा है। फिर पहुंच कर आफिस में रख लोहे के सब्बल से मृतक कुलाल शुक्ला की हत्या कर दी। शव को आफिस में बने कमरे में ही छोड़ दिया।