पुलिस ने राह चलती महिलाओं से चैन स्नेचिंग करने वाले 4 शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार
सुशांत गोल्फ सिटी व पीजीआई क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ को लेकर पुलिस ने चार शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। चोरी की आए दिन बढती घटनाओ को लेकर पुलिस ने अपराध को रोकन की पहली पहल चालू कर दी है। लोगो की शिकायत और समाज में शाति बनाए रखने के लिए पुलिस ने बदमाशो के बुलंद हो रहे हौसले पर रोक लगाई है। पुलिस के द्वारा पकडे गए बदमाशो की पहचान वसीम, सुमित, अरमान गिरी और सुधीर कुमार के रूप में हुई है।
lucknow
6:01 PM, Sep 24, 2025
Share:


राह चलती महिलाओं से चैन स्नेचिंग करने वाले 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार सौ0 भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।सुशांत गोल्फ सिटी व पीजीआई क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ को लेकर पुलिस ने चार शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। चोरी की आए दिन बढती घटनाओ को लेकर पुलिस ने अपराध को रोकन की पहली पहल चालू कर दी है। लोगो की शिकायत और समाज में शाति बनाए रखने के लिए पुलिस ने बदमाशो के बुलंद हो रहे हौसले पर रोक लगाई है। पुलिस के द्वारा पकडे गए बदमाशो की पहचान वसीम, सुमित, अरमान गिरी और सुधीर कुमार के रूप में हुई है। इन बदमाशो के पकडे जाने के बाद से पुलिस को बढते अपराध को रोकने का नया रास्ता दिखा है। बदमाशो के पास चार सोने की चैन दो पीली धातु के टुकड़े घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। बदमाशो पर उनके किए गए अपराधो के आधार पर पुलिस के द्वारा कडी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा,डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000/- रुपये का इनाम देने की घोषणा को किया है।