बंद मकान में हुई चोरी के मामले मे पुलिस ने चार शातिर चोरो को पकडा,लखनऊ के बाजारखाला क्षेत्र का मामला
लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के हैदरगंज अंतर्गत 14 अक्टूबर को बंद मकान में हुई चोरी पर पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया है। चोरी के बढते जा रहे मामले को लेकर लोगो के द्वारा लगातार शिकायते देने को लेकर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई। जिसके दौरान पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
lucknow
6:49 PM, Oct 26, 2025
Share:


पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का किया खुलासा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के हैदरगंज अंतर्गत 14 अक्टूबर को बंद मकान में हुई चोरी पर पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया है। चोरी के बढते जा रहे मामले को लेकर लोगो के द्वारा लगातार शिकायते देने को लेकर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई। जिसके दौरान पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियो के पकडे जाने के बाद से आम नागारिक को थोडी — सी उम्मीद हुई है कि,शायद अब पुलिस के द्वारा चोरी की बढती जा रही घटनाओ पर काम किया जा रहा है तो लोगो का राहत मिलेगी।
आरोपियो को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान असगर अली,अब्दुल रहमान, फहद अहमद, अरसू के रूप में हुई है। जिनको बंद मकान में चोरी करने के अपराध मे पकडा गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से एक लाख नगद व 500 ग्राम सफेद धातु के जेवरात और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बरामद किया। इसके अलावा, डीसीपी ने खुलासा किए जाने वाली टीम को लेकर लखनऊ कमिश्नर से इनाम दिलाने की भी की बात कही है।

