पुलिस ने बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को पकडा,गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ के गोसाईगंज थाना में बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर सख्ती से कार्यवाही की गई। जिसके दौरान पुलिस के द्वारा तीन चोर पकडे गए। लोगो का चोरो के आतंक की वजह से हाल बुरा हो गया था। त्यौहार के समय मेे भी चोरी की तेजी से हो रही वारदातो को लेकर लोगो के अंदर डर का माहौल हो गया था।
lucknow
7:34 PM, Oct 19, 2025
Share:


पुलिस ने बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को पकडा सौ0 ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गोसाईगंज थाना में बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर सख्ती से कार्यवाही की गई। जिसके दौरान पुलिस के द्वारा तीन चोर पकडे गए। लोगो का चोरो के आतंक की वजह से हाल बुरा हो गया था। त्यौहार के समय मेे भी चोरी की तेजी से हो रही वारदातो को लेकर लोगो के अंदर डर का माहौल हो गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही अब सख्ती से की जा रही है। जिससे लोगो को चैन की सांंस मिली है।
चोरो पर अब पुलिस ने पकडी लगाम
पुलिस के द्वारा चोरो के साथ चोरी के जेवर खरीदने वाले दुकानदार भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि,पुलिस ने शिकायत के बाद चोरी के कीमती जेवरात व अन्य सामान बारह घण्टे में बरामद किया। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पर लोगो का विश्वास अटूट होता है। पुलिस के द्वारा अब चोरी के बढते मामलो को लेकर सख्ती दिखाई जा रही है।