पुलिस चोरी की घटनाओ पर नही लगा पर रही लगाम,ग्रामीणो मे आक्रोश,लखनऊ के पारा क्षेत्र का मामला
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के पास से युवक की बाइक चोरी होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,युवक शराब लेने के लिए गया था। लेकिन जब वो वापस लौट कर आया। तब उसकी बाइक वहां पर नही उपस्थिति थी। जिसको लेकर उसने आस— पास के लोगो से बाइक के बारे मेे जानकारी लेने की कोशिश की और उसने चारो ओर अपनी बाइक की तलाश की,मगर उसकी बाइक कही पर भी नही मिली।
lcuknow
5:35 PM, Nov 8, 2025
Share:


SKECTH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के पास से युवक की बाइक चोरी होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,युवक शराब लेने के लिए गया था। लेकिन जब वो वापस लौट कर आया। तब उसकी बाइक वहां पर नही उपस्थिति थी। जिसको लेकर उसने आस— पास के लोगो से बाइक के बारे मेे जानकारी लेने की कोशिश की और उसने चारो ओर अपनी बाइक की तलाश की,मगर उसकी बाइक कही पर भी नही मिली। चोरी की बढती जा रही घटना में एक और चोरी का मामला आने से जनता के द्वारा काफी ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया है। लगातार चोरी की बढती जा रही घटनाओ से लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए है। लोगो के मन यही बात है कि,आखिर चोरो को कोई पकड क्यों नही पा रहा है। यहां पर चोर खुलेआम चोरी की वारदातो को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। लेकिन कानून प्रशासन के द्वारा अभी तक चोरी के मामले में कोई सख्ती नही अपनाया गया है।
शराब लेकर वापस लौटा तो बाइक हो चुकी थी चोरी
पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया, शुक्रवार की रात करीब 8 बजे वो अपने घर से अपनी नीले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक लेकर शराब की दुकान पर शराब लेने के लिए गए हुए थे। जब वो शराब की दुकान पर पहुंचे। तब उन्होने ने अपनी बाइक को साइड में खडा कर दिया। उसके बाद वो शराब की दुकान पर शराब लेने के लिए चले गए। पीडित जब शराब लेकर घर जाने के लिए अपनी बाइक के पास गया। तब वहां पर बाइक नही देखकर वो बहुत ही ज्यादा परेशान हो गया। जिसके बाद उसने अपनी बाइक को खोजने का बहुत ही ज्यादा प्रयास किया। मगर पीडित को उसकी बाइक कही पर भी नही दिखी। बाइक चोरी हो जाने की बात को लेकर युवक बहुत ही दुखी हुआ है। चोर लगातार ऐसे ही लोगो को लूट कर मौके से फरार जाते है। क्योकि, जब चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे होते है। तब पुलिस आराम कर रही होती है।
ग्रामीणो ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
ग्रामीणो का आरोप है कि,क्षेत्र में चोरी की लगातार बढतो जा रही घटनाओ को लेकर पुलिस के द्वारा कोई सख्त एक्शन नही लिया जाता है। लोगो के द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस बस उनको आश्वासन देती है। लेकिन चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर कोई भी कार्यवाही नही करती है। क्योकि,अगर पुलिस ने कोई कार्यवाही की होती तो, चोरो के हौसले बुलंद नही होते कि,वो लोगो को बर्बाद करके पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो जाते। जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर लोगो के द्वारा सवाल उठाए जा रहे है। अब कानून पर से लोगो का विश्वास उठता जा रहा है।

