काकोरी क्षेत्र में पुलिस चोरो को पकडने मे रही असफल,ग्रामीणो का फूटा गुस्सा
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में कुशमौरा गांव में कन्हैया लाल के घर पर चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरो के बढते जा रहे अतांक को लेकर ग्रमीणो के अंदर बहुत ही ज्यादा डर का माहौल हो गया है। लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कि,क्षेत्र में लगातर चोरी की वारादातो को लेकर जीना हराम हो गया है
lucknow
12:28 PM, Nov 2, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में कुशमौरा गांव में कन्हैया लाल के घर पर चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरो के बढते जा रहे अतांक को लेकर ग्रमीणो के अंदर बहुत ही ज्यादा डर का माहौल हो गया है। लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कि,क्षेत्र में लगातर चोरी की वारादातो को लेकर जीना हराम हो गया है। चोरो को किसी का डर ही नही बचा है तभी तो वो बिना किसी डर के लोगो के घर को बर्बाद करके आराम से खुलेआम घूम रहे है। पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओ पर ठीक ढंग से कार्यवाही नही हो रही है। जिसको लेकर कानून प्रशास पर भी कई सवाल उठाए जा रहे है।
सेंध का प्रयोग करके की गई चोरी
बताया जा रहा है कि,कन्हैया लाल यादव के घर सेंध करके चोर उनके घर के अंदर दाखिल हुए उसके बाद 4-5 लाख रूपए लेकर मौके से फरार हो गए।बीते दिन बेढोंना गांव में चारो ने दो घरों से एक साथ चोरी की थी । जिसमे चोरो ने 20 लाख की रकम पर हाथ साफ किया था। हर एक दिन चोर किसी न किसी के घर को निशना बनाकर लाखो का नुकसान करके भाग जाते है। पीडितो के द्वारा शिकायत करने पर खास कार्यवाही नही होती है। क्योकि,एक दिन चोरी होती है मुकादमा दर्ज होता है और अगले दिन फिर चोरी की घटना सामने आ जाती है। चोर खुलेआम पुलिस को चुनाती दे रहे है। ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली से बहुत ही ज्यादा नाराज हो गए है।

