सिद्धार्थनगर में पुलिस चोरो को पकडे मे रही असफल,एक ही रात में दो दुाकनो में चोरी
सिद्धार्थनगर की बांसी कोतवाली के अंतर्गत मंगल बाजार में चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, चोरों ने गुड्डू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में लोहे का रोशनदान तोड़कर प्रवेश किया और साड़ी व नकदी चुरा ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। इसके अलावा, एक सब्जी की दुकान को भी निशाना बनाया गया।
lcuknow
3:29 PM, Nov 18, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। सिद्धार्थनगर की बांसी कोतवाली के अंतर्गत मंगल बाजार में चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, चोरों ने गुड्डू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में लोहे का रोशनदान तोड़कर प्रवेश किया और साड़ी व नकदी चुरा ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। इसके अलावा, एक सब्जी की दुकान को भी निशाना बनाया गया। चोरी की बढती रही वारदातो को लेकर ग्रामीणो मे नाराजगी जताई जा रही है। चोरो के हौसेल दिन — प्रतिदिन बुलंद होते ही जा रहक है। क्षेत्र मे चोरो के लिए चोरी की घटना को अंजाम देना कोई बडी बात नही रही है। चोर जब चाहे चोरी करते और मौके से फरार हो जाते है।
प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक घटनास्थल पर हुए मौजूद
चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हुए। उन्होने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगो का आरोप है कि, यह घटना दर्शाती है कि , इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि कुछ महीने पहले भी इसी मंगल बाजार में इसी तरह की एक घटना हुई थी। पुलिस के द्वारा बस चोरी का घटनाओ को लेकर आश्वासन दिलाया जाता है कि,चोरो को पकडा जाएगा। लेकिन वो पल कभी आता ही नही है। बल्कि चोरी और भी तेजी से बढ जाती है। इन सब मामलो की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है।
लोगो के बीच डर का माहौल
ग्रामीणो का कहना है कि,पुलिस के द्वारा लापरवाही की जा रही है। तभी तो इलाके मे चोरी की घटनाए बहुत ही तेजी से बढती ही जा रही है। एक तरफ लोगो का जीना हराम हो गया है। लेकिन कानून प्रशासन तो आराम के चक्कर मे अपराध को रोकने मे नाकाम हो रहा है। लगता है कि,चोरो को पकडने के लिए पुलिस भी सौ बार सोचती है। जैसे कि,पुलिस को चोरो से भय लगता है। लोगो के द्वारा कई बार शिकायत की जाती है लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हो पाती है। जिसके कारण चोरो का बोल—बाला है।

