चोरी की बढती घटनाओ में पुलिस की लापरवाही आयी सामने,थाना तालकटोरा का मामला
लखनऊ के थाना तालकटोरा में चोरी की बढती घटनाओ को लेकर लोगो का जीना हराम हो गया है। चोरो के बढते हौसले को लेकर आम जनता के बीच डर का माहौल हो गया है। ऐसा ही एक मामला आया है जहां पर चोर बाइक लेकर रफ़ूचक्कर हो गए। चोरो की सारी हरकत सीसीटीवी में कैमरे में क़ैद हो गई। जिसमे साफ — साफ दिखाई देखा गया कि, कैसे चोरो ने वरादात को अंजाम दिया।
lucknow
2:03 PM, Sep 29, 2025
Share:


चोर बाइक लेकर हुए रफ़ूचक्कर सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के थाना तालकटोरा में चोरी की बढती घटनाओ को लेकर लोगो का जीना हराम हो गया है। चोरो के बढते हौसले को लेकर आम जनता के बीच डर का माहौल हो गया है। ऐसा ही एक मामला आया है जहां पर चोर बाइक लेकर रफ़ूचक्कर हो गए। चोरो की सारी हरकत सीसीटीवी में कैमरे में क़ैद हो गई। जिसमे साफ — साफ दिखाई देखा गया कि, कैसे चोरो ने वरादात को अंजाम दिया।
चोरो को किसी का डर नही
पीडित मनोज कुमार राशि हॉस्पिटल राजाजीपुरम में कार्यरत है। जिनकी सुपर स्पलेंडर बाइक यूपी 32 एचबी 3996 बाइक लेकर चोर बिना पुलिस की परवाह किए बिना मौके से फरारा हो गए।चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। लोगो का कहना है कि,चोरो को किसी का डर बचा ही नही है। तभी तो वो बिना किसी के डर के खुलेआम आम कानून प्रशासन को चेतावनी दे रहे है।
थाना प्रभारी ने नहीं दर्ज किया बाइक चोरी का मुक़दमा
चोरी की घटना को लेकर जब पीडित पुलिसे से मदद की उम्मीद लेकर थाने पहुंचा। तब वहां के थाना प्रभारी ने बाइक चोरी का मुक़दमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़ित लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है। मगर थाना प्रभारी बाइक चोरी का मुक़दमा नहीं लिख रहे। जिसको लेकर पुलिस की गैर जिम्मेदारी सामने आ रही है।