नाका हिण्डोला की पुलिस ने घर से नाराज होकर भागी बालिका को किया सकुशल बरामद
लखनऊ के नाका थाना हिण्डोला की मिशन शक्ति टीम व पिंक बूथ पुलिस टीम ने एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि, बालिका किसी बात को लेकर घर से नाराज होकर अचानक निकल गई थी। जिसके बाद उसक परिजन उसकी तलाश में परेशान हो गए। इस मामले को लेकर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी।
lucknow
2:18 PM, Sep 26, 2025
Share:


घर से नाराज होकर भागी बालिका सकुशल बरामद सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के नाका थाना हिण्डोला की मिशन शक्ति टीम व पिंक बूथ पुलिस टीम ने एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि, बालिका किसी बात को लेकर घर से नाराज होकर अचानक निकल गई थी। जिसके बाद उसक परिजन उसकी तलाश में परेशान हो गए। इस मामले को लेकर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही नाका हिण्डोला थाने की मिशन शक्ति टीम और पिंक बूथ पुलिस टीम सक्रिय हो गई।
पुलिस ने बच्ची को विश्वास में लेकर समझाया और परिजनों के हवाले कर दिया
पुलिस ने परिजनेा की शिकायत पर तुंरत एक्शन लेते हुए बालिका की खोज पडताल चालू कर दिया।जिसके दौरान पुलिस को स्थानीय स्तर पर खोजबीन करते हुए बालिका को सुरक्षित ढूँढ निकाला। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को विश्वास में लेकर समझाया और उसको बताया कि,तुम अब सुरक्षित हो तुम्हे डरने की जरूर नही है। तुम्हारे ऐसे घर से चले जाने की वजह से तुम्हारे परिवार वाले बहुत ही परेशान है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा बालिका को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
लोगो के बीच पुलिस को लेकर जगा विश्वास
परिजनो ने थाना नाका हिण्डोला की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर आभार प्रकट किया। पुलिस के द्वारा इस कार्य को लेकर लोगो के अंदर पुलिस पर विश्वास अटूट होने की पहली पहल हो चुकी है। इस मामले को लेकर अब जनता के द्वारा कानून की तरीफ की जा रही है। मिशन शक्ति टीम की यह पहल न केवल महिला और बालिका सुरक्षा के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता को दर्शाती है बल्कि आमजन में भी सुरक्षा का भरोसा जगाती है।