घरेलू विवाद पर आत्माहत्या करने जा रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान, लखनऊ के मोहनलालगंज का मामला
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह पुलिस ने आत्माहत्या करने जा रहे युवक की समय पर जान बचाई है। बताया जा रहा है कि, 32 वर्षीय गुड्डू के द्वारा घरेलू विवाद के चलते कमरे मे बदं होकर फंसी लगाकर आत्माहत्या करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसको लेकर पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची और युवक को इतना बडा कदम उठाने से रोक दिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तेजी से चर्चा बनी हुई ।
lucknow
12:55 PM, Nov 11, 2025
Share:


घरेलू विवाद पर आत्माहत्या करने जा रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह पुलिस ने आत्माहत्या करने जा रहे युवक की समय पर जान बचाई है। बताया जा रहा है कि, 32 वर्षीय गुड्डू के द्वारा घरेलू विवाद के चलते कमरे मे बदं होकर फंसी लगाकर आत्माहत्या करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसको लेकर पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची और युवक को इतना बडा कदम उठाने से रोक दिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तेजी से चर्चा बनी हुई ।
भाई ने पुलिस को दी सूचना
बताया जा रहा है कि,कूढ़ा निवासी विशाल द्वारा मोहनलालगंज थाना पर सूचना दी गई कि, उसका भाई गुड्डू घरेलू विवाद के चलते अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। वो किसी के द्वारा आवाज देने पर कोई भी प्रतिक्रिया भी नही कर रहा है। जिसको लेकर भाई ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और उसके भाई को आत्माहत्या करने से रोकने के लिए प्रार्थना किया।
मौके पर पुलिस की टीम हुई मौजूद
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। जिसके बाद पुलिस ने देखा की हंगामा मचा हुआ है। युवक अपने कमरे में अकेले बंद है और सभी परिजनो की जान अटकी पडी हुई। पुलिस ने परिजनो को शांत करवाया और अपनी आगे की कार्यवाही करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया। जहाँ लाल साड़ी के सहारे छत की कुंडी में फांसी लगाने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को समय रहते बचा लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई से एक जान बची
लोगो के द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस की टीम की खूब प्रशांसा की गई। क्योकि, अगर पुलिस की टीम समय पर नही आती और मामले को दिमाग से नही हैंडल करती तो शायद आज वो युवक जिंदा नही होता। पुलिस टीम एवं परिजनों की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से एक जान बचाई जा सकी। जिसकी स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है। पुलिस ने यह बात सबित कर दी है कि,वो अपना काम सही से करती है। कभी — कभी हो सकता है कि,पुलिस देरी मे जाती है और घटना घटित हो जाती है। मगर पुलिस के इस एक्शन के बाद लोगो के बीच पुलिस की इज्जत बहुत ही ज्यादा हो रही ह।

