लखनऊ में 30 सितंबर को होगी डाक अदालत
लखनऊ के हजरतगंज पीएमजी कार्यालय में 30 सितंबर को डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा।डाक योजनाओं व सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह आयोजन किया जाएगा । लखनऊ समेत रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या व अंबेडकरनगर के उपभोक्ता शामिल होगे। बताया जा रहा है कि,26 सितंबर तक शिकायतें भेजी जा सकती है। जिनका निवार्णन किया जाएगा।
lucknow
12:37 PM, Sep 12, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के हजरतगंज पीएमजी कार्यालय में 30 सितंबर को डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा।डाक योजनाओं व सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह आयोजन किया जाएगा । लखनऊ समेत रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या व अंबेडकरनगर के उपभोक्ता शामिल होगे। बताया जा रहा है कि,26 सितंबर तक शिकायतें भेजी जा सकती है। जिनका निवार्णन किया जाएगा। इसके अलावा,जो लोग डाक घर जाकर अपनी समस्याओ को नही भेज पा रहे है। उनके लिए पत्र या ईमेल के जरिए याचिकाएं स्वीकार की जाएगी।