करंट की चपेट में आई गर्भवती गाय,मौके पर ही दर्दनाक मौत,बिजली विभाग की लापरवाही
लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक बेज़ुबान गाय करंट की चपेट आ गई। गाय की करंट की चपेट में आने की वजह से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। लोगो के दिलो को तोडने वाल बात तो यह रही है कि,गाय गर्भवती थी,जिसको लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रह है। क्योकि,लोगो के द्वरा कई बार शिकायत करने पर भी कोई भी कार्यवाही नही की गई।
lucknow
2:47 PM, Oct 30, 2025
Share:


करंट की चपेट में आई गर्भवती गाय,मौके पर ही दर्दनाक मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक बेज़ुबान गाय करंट की चपेट आ गई। गाय की करंट की चपेट में आने की वजह से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। लोगो के दिलो को तोडने वाल बात तो यह रही है कि,गाय गर्भवती थी,जिसको लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रह है। क्योकि,लोगो के द्वरा कई बार शिकायत करने पर भी कोई भी कार्यवाही नही की गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि,इससे पहले भी करंट की चपेट में आकर कई गाय मर चुकी है। पूरे इलाके मेे घटना को लेकर सनसनी फैली हुई है।
कई कारनामें बिजली विभाग के हुए उजागर
घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों मे बिजली विभाग के खिलाफ काफ़ी आक्रोश देखने को मिला है। लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोपलगा रहा हैं जो कि, उनकी बातों से सही भी है, इससे पहले भी कई कारनामें बिजली विभाग के उजागर हो चुके हैं फिर भी ना कभी विभागीय के लोगों ने इसको सीरियस और नाही इसको संज्ञान मे लेकर कभी कोई कार्यवाही की। लोगो का कहना है कि,क्या ऐसे ही जनता और मावेशी अपनी जान गँवाते रहेंगे और अधिकारी उनकी जान का तमाशा देखते रहेंगे। किसी तरह कि कोई सेफ्टी नहीं करी जाएगी बिजली विभाग कि तरफ से जिससे कि, आगे लोगों जान बचाई जा सके।

