वीडियोहोम
Advertisement
स्वास्थ्य/न्यूज़/proposal issued to stop increasing accidents on expressway due to dense fog

घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते हादसों को रोकने का जारी प्रस्ताव

कड़ाके की ठंड में एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड लिमिट घटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि,घने कोहरे को लेकर हादसो को होना बहुत ही तेजी से बढ चुका है। जिसको लेकर यातायात विभाग पर लोगो के द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए है। वही दूसरी ओर हादसो में कई सारी जाने जा रही है।

lucknow

1:02 PM, Dec 18, 2025

Share:

घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते हादसों को रोकने का जारी प्रस्ताव
logo

PHOTO BY - GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। कड़ाके की ठंड में एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड लिमिट घटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि,घने  कोहरे   को लेकर हादसो को होना बहुत ही तेजी से बढ चुका है। जिसको लेकर यातायात विभाग पर लोगो के द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए है। वही दूसरी ओर हादसो में कई सारी जाने जा रही है। जो कि,एक बेहद ही चिंता का विषय बना हुआ है। क्योकि,घने कोहरे की वजह से हादसे तेजी से हो रहे है। ​जिसको लेकर लोगो ने बहुत ही ज्शदा नाराजगी जताई है। इसीलिए हादसो को रोकने के लिए तैयारी हो रही है।

इस प्रस्ताव में कई एक्सप्रेसवे शामिल

सूत्रो के अनुसार,वर्तमान में 120 किमी/घंटा की गति सीमा को घटाकर 80 किमी/घंटा करने का सुझाव दिया गया है। यूपीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर सुरक्षा दिशा-निर्देश देखे जा सकते हैं।इस प्रस्ताव में आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शामिल हैं।यूपीडा के अनुसार,घना कोहरा 15 फरवरी तक रहता है, इसलिए मंजूरी मिलने पर यह नई सीमा इसी अवधि तक लागू रहेगी।

प्रशासन से प्रस्ताव की मंजूरी का इंतजार

बताया जा रहा है कि, स्पीड लिमिट घटाने का प्रस्ताव अभी शासन के पास विचाराधीन है और मंजूरी का इंतज़ार है। लेकिन इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद हादसो में कमी होगी। जिससे इस समय घने कोहरे की वजह से हो रहे हादसो से लोगो को राहत की उम्मीद मिलेगी और आए दिन सडक हादसो में जाने गवाने वाले लोगो की जान भी बच जाएगी।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.