बीकेटी में मिर्ची स्प्रे डालकर कार से उडाया बैग,इटौंजा में खडी वैन में मिला,नकदी नदारद
लखनऊ के बख्शी का तालाब कस्बे में भिखारियों ने मिर्ची स्प्रे का प्रयोग कर एक कार से बैग पार कर दिया। इस बैग में एटीएम,डेबिट,क्रेडिट,आधार,दस हजार कैश और एक आई फोन था। पीडिता जोहरा खान ने बताया कि,परिवार के साथ वहइ इटौंजा के नीलांश वाटर पार्क में बेटी आयशा का बर्थडे मनाकर वापस लौट रही थी।
UTTAR PRADESH
11:15 AM, Jul 16, 2025
Share:


बीकेटी में श्याम पूडी भंडार के सामने हुई टप्पेबाजी की घटना,कार में डाला गया मिर्ची स्प्रे सौ0REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब कस्बे में भिखारियों ने मिर्ची स्प्रे का प्रयोग कर एक कार से बैग पार कर दिया। इस बैग में एटीएम,डेबिट,क्रेडिट,आधार,दस हजार कैश और एक आई फोन था। पीडिता जोहरा खान ने बताया कि,परिवार के साथ वहइ इटौंजा के नीलांश वाटर पार्क में बेटी आयशा का बर्थडे मनाकर वापस लौट रही थी।
भिखारी बच्चों ने कहा आयल लीक कर रहा और कार में डाला मिर्ची स्प्रे
जोहरा खान ने बताया कि, उनकी कार जैसे ही बीकेटी कस्बे में श्याम पूडी भंडार के सामने आकर रुकी और भिखारी बच्चों ने घेरा,उनमें से एक ने कहा कि कार से आयल लीक हो रहा है। बाकी सभी कुछ खाने के लिए परिवार से मांगने लगे। तो परिवार के एक सदस्य ने उतरकर देखा। लेकिन आयल लीक करने वाली कोई बात नही थी। तबतक सभी लोग कार में ही बैठे थी। इसी दौरान किसी ने उनकी कार में मिर्ची स्प्रे का प्रयोग कर दिया। मिर्ची स्प्रे की वजह से कार में बैठे सभी पांच लोगों को आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत होने लगी। सभी दरवाजा खोलकर एकदम से बाहर निकले। पानी लेकर आंखें धोयी तब जाकर कुछ आराम मिला। तबतक कार में देखा गया तो बैग गायब था। भीख मांगने वाले बच्चे भी दो तीन ही बचे थे बाकी सभी दूर जा चुके थे।
भिखारियों में एक लडकी ने सभी किया इशारा भागों
जोहरा खान का आरोप है कि उन्होने उन तीन भिखारी बच्चों का पकड लिया। तबतक दूर खडी एक लडकी ने सबको इशारा किया कि भागों जल्दी।लेकिन वह तीन को अस्ती क्रासिंग बूथ पर ले जाया गया। जहां पर पूछताछ का सिलसिला चल निकला। लेकिन उससे कुछ हाथ नही आया। पुलिस भिखारियो के अडडे पर छापा मारा लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लगा और बच्चों को भी छोड दिया गया।
बैग में था डेढ लाख का आई फोन और दस हजार कैश
इस पर्स में दो एटीएम,एक एक क्रेडिट और डेबिट कार्ड,आधार कार्ड,लगभग डेढ लाख की कीमत का आई फोन,पांच से दस हजार कैश,दवाईयां थी। अस्ती क्रासिंग पुलिस बूथ पर तैनात एसआई रनबीर सिंह ने कहा कि,यह घटना उनके थाना क्षेत्र में हुई ही नही। इसके बाद सभी सीपी लखनऊ से शिकायत करने की बात कहकर चले गए।
इटौंजा में मरम्मत के लिए खडी वैन में मिला बैग नकदी नदरद
जोहरा खान ने बताया कि,वह सभी बीकेटी विभूतिखण्ड स्थित अपने घर चले गए। रात में लगभग साढे आठ बजे उनके मोबाइल पर फोन आया कि,आपका बैग इटौजा स्थित एक आटो मोबाइल वर्कशॉप पर खडी स्कूली वैन में पाया गया है। जिसमे यह वस्तुएं है,जिसमें से कैश न होने की बात कही गयी। बुधवार को लगभग 12 बजे जोहरा खान ने अपना बैग पाया । बैग उडाने वाले ने आई फोन का सिम तोड दिया था। इसके साथ कैश जो लगभग दस हजार था वह भी उडा लिया था। बाकी पूरा बैग अस्त व्यस्त करके छोडकर फरार हो गया।