मोहनलालगंज स्थित बिन्दुवा में ससुराल में रह रहे राहुल का शव फंदे से मिला लटकता
मोहनलालगंज स्थित बिन्दुवा के रहने वाले 24 वर्षीय राहुल की फंदे से लटकता शव पाया गया है। राहुत की शादी को साल पहले पीजीआई के उतरेठिया की रहने वाली निधि से हुई थी। राहुल की एक माह मां की बेटी है। राहुल की मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है कि,आखिर राहुत ने इतना बड कदम क्यो उठाया होगा। क्या राहुल ने सच में आत्यमहत्या की है या फिर मामला कुछ और ही है।
lucknow
5:06 PM, Sep 1, 2025
Share:


मोहनलालगंज स्थित बिन्दुवा में ससुराल में रह रहे राहुल का शव फंदे से मिला लटकता सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।मोहनलालगंज स्थित बिन्दुवा के रहने वाले 24 वर्षीय राहुल की फंदे से लटकता शव पाया गया है। राहुत की शादी को साल पहले पीजीआई के उतरेठिया की रहने वाली निधि से हुई थी। राहुल की एक माह मां की बेटी है। राहुल की मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है कि,आखिर राहुत ने इतना बड कदम क्यो उठाया होगा। क्या राहुल ने सच में आत्यमहत्या की है या फिर मामला कुछ और ही है।
मृतक के पिता गंगाराम ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के पिता गंगाराम ने बताया कि,बेटा राहुल शादी के बाद से ज्यादातर अपनी ससुराल में मजदूरी करता था। पत्नी निधि शादी के बाद से अपने मायके में ही रहती थी।रविवार देर रात 12:30 बजे उनकी बहू ने घर वालों को सूचना कि,राहुल ने कमरे में धोती कुडे के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी हैं एवं अस्पताल ले जा रहे हैं। जिसके बाद परिजन लोक बंधु अस्पताल पहुंचे तो पता लगा कि, उनके बेटे की मौत हो चुकी है। परिजनो ने शव की दशा को देख कर बताया कि,उनके बेटे के शरीर पर काफी ज्यादा चोट के निशान दिखाई दिए है। परिजनो ने राहुल के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि, राहुल ने खुदखुशी नही की है ससुराल वालो ने राहुन के साथ मारपीट के बाद गला कस उसको मार दिया है और किसी को शक न हो। जिसके लिए ससुराल वालो ने राहुल के शव को फंदे से लटका दिया।
ससुराल वालो के द्वारा दी गई जानकारी
राहुल के ससुर राजेश ने बताया कि,उनका दामाद नशे की हालत में घर लौटा था। उसके राहुल अपने कमरे में चला गया। देर रात पत्नी उसे देखने गई तो उसे धोती एवं कुंडे के सहारे लटकता पाया। जिसके बाद तुरंत राहुल को फंदे से नीचे उतार कर उसके इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डाक्टारो के राहुल को मृत घोषित कर दिया गया।