दुनियाभर में रेड — 2 ने लगभग ₹281.30 करोड़ की कमाई की,भष्टाचार के खिलाफ फिल्म आधारित
दुनियाभर में रेड 2 को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर अभिनीत 2018 की फिल्म 'रेड' का सीक्वल है।इस फिल्मो को लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा देखा गया। जिसकी वजह से लोगो के फिल्म को अच्छा जवाब दिया गया है। फिल्म में लोगो को अजय देवगन के किरदार ने बहुत ही प्रभावित किया ।
lucknow
1:54 PM, Oct 18, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। दुनियाभर में रेड 2 को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर अभिनीत 2018 की फिल्म 'रेड' का सीक्वल है।इस फिल्मो को लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा देखा गया। जिसकी वजह से लोगो के फिल्म को अच्छा जवाब दिया गया है। फिल्म में लोगो को अजय देवगन के किरदार ने बहुत ही प्रभावित किया । यह फिल्म अभी भी लोगो की चर्चा में बनी हुई। जब भी सिनेमाघरो में फिल्म रिलीज होती है तब लोगो की लंबी भीड जमा हो जाती है।
कितने बजट मे बनी और कितनी की कमाई
फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये बताया गया है,वही दूसरी ओर रिपोर्टों के अनुसार, यह 150 करोड़ रुपये या 120 करोड़ रुपये भी हो सकता है। सबसे आम तौर पर 48 करोड़ रुपये के बजट का उल्लेख है। रेड 2 ने 47वें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग \(173.12\) और दुनियाभर में \(236.9\) कमाए। यह फिल्म साल 2025 में \(150\) का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
क्या है फिल्म को बनाने का मतलब
रेड 2" फिल्म का बनाने का यह मतलब है कि, एक ईमानदार आयकर अधिकारी की कहानी पर आधारित है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखता है। वो अपनी लडाई लडने के लिए सच्चाई का साथ कभी नही छोडता है। इमादारी के रास्ते पर ही चल कर वो अपराधी को उसके किए की सजा दिला देता है। आखिर मे अपराधी को जेल भेज देता है।