पालतू डॉगी की बीमारी से आहत सगी बहनों ने पिया फिनायल,मौत
लखनऊ के पारा इलाके की जलालपुर दौदाखेड़ा कालोनी में बुधवार को हुई घटना से हरकोई आहत है। यहां पर राधा और जिया नामकी दो सगी बहनों ने फिनायल पी लिया। इलाज के दौरान दोनो की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।इस घटना से जहां उनके परिवार में मातम पसरा है। वहीं इस घटना ने क्षेत्रीय लोगों को सकते में डाल दिया है,कई सवाल उठ रहे है और पालतू डॉगी की बीमारी वाली कहानी किसी के गले के नीचे नही उतर रही है।
lucknow
5:09 PM, Dec 25, 2025
Share:


राधा और जिया के मौत के बाद उनके घर के बाहर रिश्तेदारों की भीड़ सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के पारा इलाके की जलालपुर दौदाखेड़ा कालोनी में बुधवार को हुई घटना से हरकोई आहत है। यहां पर राधा और जिया नामकी दो सगी बहनों ने फिनायल पी लिया। इलाज के दौरान दोनो की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।इस घटना से जहां उनके परिवार में मातम पसरा है। वहीं इस घटना ने क्षेत्रीय लोगों को सकते में डाल दिया है,कई सवाल उठ रहे है और पालतू डॉगी की बीमारी वाली कहानी किसी के गले के नीचे नही उतर रही है।
रानीलक्ष्मी बाई हास्पिटल से ट्रामा रिफर,जहां हुई दोनो की मौत
प्रभारी निरीक्षक पारा ने बताया कि,25 वर्षीय राधा और 22 वर्षीय जिया उर्फ शानू दोनो सगी बहने है। परिवार से पूछतांछ के बाद जो जानकारी सामने आयी है कि,परिवार में पालतू डॉगी कुछ समय से बीमार चल रहा था। जिसका इलाज परिवार वाले करवा रहे थे लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार न होने से दोनो मानसिक रुप से परेशान थी। दोनो बुधवार दोपहर को अचानक घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। जो कि,फिनायल बताया जा रहा है।
जहरीला पदार्थ पीने की बात अपनी मां को बतायी
मां गुलाबा देवी ने बताया कि,दोनो ने आवाज देकर यह बताया कि,उन्होने जहरीला पदार्थ पी लिया है। देखते ही देखते दोनो की हालत बिगड़ाने लगी तो उन्हे रानी लक्ष्मीबाई हास्प्टिल ले जाया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिवार में मचा कोहराम,रिश्तेदारों का रो—रोकर बुरा हाल
पिता कैलाश चोहान ने बताया कि,उनके परिवार में दोनो बेटियां राधा और जिया का भाई नीरज और उनकी मां गुलाबा देवी है। एक साथ दोनों बहनों की मौत से भाई और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरी कॉलोनीवासी शोक में है और हरकोई इस घटना से आहत व स्तब्ध है।

