रिद्धि-सिद्धि सर्राफ ज्वेलर्स शॉप से महिला ने कान की बाली पर किया हाथ साफ..गाजीपुर थाना क्षेत्र की भूतनाथ मार्केट का मामला
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने भूतनाथ मार्केट में ज्वैलरी शॉप से बडी सफाई के साथ कान की बाली को चोरी किया है। जब महिला इस घटना को अंजाम दे रही थी तब सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया। बताया जा रहा है कि,रिद्धि-सिद्धि सर्राफ ज्वेलर्स की दुकान पर टप्पेबाज महिला वारदात अंजाम ने दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई।
UTTAR PRADESH
12:03 PM, Aug 8, 2025
Share:


रिद्धि-सिद्धि सर्राफ ज्वेलर्स शॉप से महिला ने कान की बाली पर किया हाथ साफ सौ0 - भारत।
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने भूतनाथ मार्केट में ज्वैलरी शॉप से बडी सफाई के साथ कान की बाली को चोरी किया है। जब महिला इस घटना को अंजाम दे रही थी तब सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया। बताया जा रहा है कि,रिद्धि-सिद्धि सर्राफ ज्वेलर्स की दुकान पर टप्पेबाज महिला वारदात अंजाम ने दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई।
घटना को अंजाम देकर महिला मौके से हुई फरार
रिद्धि-सिद्धि सर्राफ ज्वेलर्स की दुकान के मालिक ने बताया कि,महिला उसकी दुकान में कान की बाली लेने के बहाने आई थी। दुकान के कर्मचारी जब महिला को कान की बाली दिखा रहे थे। तब महिला ने अपनी तरकीब अपनाई और चुपके से कान की बाली को चुरा लिया। लेकिन दुकान में कैमरा लगा हुआ था जिससे यह पूरा मामला साफ हुआ। दुकान के मालिक ने महिला की इस हरकत को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
चोरी की घटना CCTV कैमरे में हुई क़ैद
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में खबर मिली कि,भूतनाथ चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर रिद्धि-सिद्धि सर्राफ ज्वेलर्स की दुकान से महिला ने कान की बाली की चोरी की है।जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुची और पूरे मामले को लेकर एक्शन में आई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में महिला की फोटो को लिया। अभी फिलहाल महिला की जांच की जा रही है।