दुबग्गा थाना क्षेत्र में हरदोई रोड पर मछली मंडी के रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत
लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में हरदोई रोड पर मछली मंडी के सामने करीब रविवार सुबह 9:45 बजे सुबह भीषड़ सड़क हादसा होने की खबर आयी है। बताया जा रहा है कि, रोडवेज बस न0ं यूपी 78 एफएन 1750 नें स्प्लेंडर बाइक सवार को टक्कर मारी दी। जिसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत होने की बात सामने आयी है।इस घटना को लेकर रोड पर रहगीरो के द्वारा लंबा जाम लगाया गया।
lucknow
12:04 PM, Oct 5, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में हरदोई रोड पर मछली मंडी के सामने करीब रविवार सुबह 9:45 बजे सुबह भीषड़ सड़क हादसा होने की खबर आयी है। बताया जा रहा है कि, रोडवेज बस न0ं यूपी 78 एफएन 1750 नें स्प्लेंडर बाइक सवार को टक्कर मारी दी। जिसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत होने की बात सामने आयी है।इस घटना को लेकर रोड पर रहगीरो के द्वारा लंबा जाम लगाया गया। रहगीरो ने बताया कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ कि,जिसमे युवक की घटनास्थल पर ही तडप — तडप मौत हो गई।
स चालक व परिचालक मौके से बस छोड़कर फरार
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूप पर सूचना मिली कि,दुबग्गा थाना क्षेत्र में हरदोई रोड पर मछली मंडी के सामने भीषड़ सड़क हुआ है। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके अलावा हादसे को लेकर बस चालक व परिचालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस माामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार मौके पर मौजूद
पुलिस के द्वारा क्षेत्रीय निवासियों से जानकारी करने पर मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुजीत कुमार निवासी-ग्राम जगनीखेड़ा सैदापुर थाना माल, लखनऊ के रूप में हुयी है। सूचना पर मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार मौके पर मौजूद हुए। जिनके द्वारा बताया गया उनका छोटा भाई सुजीत उपरोक्त आलम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। आज ड्यूटी समाप्त होने पर अपने घर के लिये जा रहा था। लेकिन हादसे का शिकार हो गया। रोडवेज बस को पुलिस कब्जे में लेकर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था व यातायात आवागमन की स्थिति सामान्य है।