शादी में गया परिवार,पीछे चोरों ने घर का माल किया पार,ठाकुरगंज क्षेत्र की घटना सीसीटीवी में कैद
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के बीच कल रात शादी में गए लोगो के घर को चोरो ने निशाना बनाया। इस घटना को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। लगातार क्षेत्र मे बढ रही चोरी की घटनाओ को लेकर कानून प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। क्योकि,लोग चोरी की घटनाओ की वजह से परेशान हो चुका है। उनका रहना भी मुश्किल हो गया है।
lucknow
12:43 PM, Nov 19, 2025
Share:


सीसीटीवी फुटेज में चोरी की हरक्त हुई कैद सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के बीच कल रात शादी में गए लोगो के घर को चोरो ने निशाना बनाया। इस घटना को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। लगातार क्षेत्र मे बढ रही चोरी की घटनाओ को लेकर कानून प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। क्योकि,लोग चोरी की घटनाओ की वजह से परेशान हो चुका है। उनका रहना भी मुश्किल हो गया है। उनको हर वक्त यही डर रहता है कि,कही चोरो को अगला निशाना उनका घर तो नही है।
कीमत समान लेकर चोर हुए फरार
ठाकुरगंज क्षेत्र के कैंपल रोड पर शिवा रेसीडेंसी में बंद घर को निशाना चोरो ने निशना बनाया है।बताया जा रहा है कि,शादी के लिए परिवार घर पर ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। उसी का फायदा उठाकर चोरो ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूत्रो के अनुसार मालूम हुआ है कि,पीतल के बर्तन, सोने-चांदी की ज्वेलरी, लैपटॉप और 45 इंच का एलईडी टीवी तक चोर लेकर मौके से फरार हो गए है। जिसकी वजह से पीडित को भारी नुकसान झेलना पडा है।
पूरी प्लानिंग के साथ आए थे चोर
चोरो के पूरी चोरी की घटना को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। लेकिन चोरो ने एक गलती कर दी। जिसकी वजह से उनको अब भारी कीमत चुकानी होगी। बताया जा रहा है कि,जब चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घर का ताला तोडकर घर मे दाखिल हो रहे थे और उन्होने कैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया। वह सब सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।सीसीटीवी कैमरे मे सब दिखाई दे रहा है कि,चोरो की कितने शातिर तरीके से बिना शोर मचाए घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस को दी गई सूचना
बताया जा रहा है कि,जब पडोसियो ने घर का ताला टूटा देखा और उनको पता चला कि,घर मे चोरी की घटना हुई है। तब पडोसियो के द्वारा पीडित परिवार को सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार को उनके घर मे हुए घटना के बारे मेे मालूम हुआ। उसके बाद पीडित परिवार के द्वारा घर मे हुए चोरी के बारे मे 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजद हुई। इन घटनाओ को लेकर लोगो की नींद उडी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
चोरी की घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर पहुंचकर पुलिस को ज्ञात हुआ कि,परिवार जब शादी के लिए बाहर गया हुआ था। तभी शातिर चोरो ने घर पर अपना हाथ — साफ कर दिया। उसके बाद पुलिस ने घर की पूरी तरह से जांच पडताल की। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमे पुलिस को दो शातिर चोर दिखे। जिनके द्वारा यह सब किया गया। पुलिस का कहना है कि,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जाएंगी। लेकिन अभी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।

