Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/robbery in hanuman temple of bkt attempt to kill priest case registered 20250702 518

बीकेटी में धार्मिक स्थल के अन्दर घुसकर पुजारी पर हमला,आरोपियों पर हत्या का प्रयास बलवा और डकैती का केस दर्ज

पुलिस ने हनुमान मंदिर के पुजारी रोहितनाथ की ​तहरीर पर कालीचरण,अंशुमान सिंह,आनन्द रावत,अमरदीप सिंह,रमा देवी,शिनानन्द शुक्ला, शिवानाथ शुक्ला के अतरिक्त 20 अज्ञात पर बलवा,पुजारी की हत्या का प्रयास और डकैती की धारा में केस दर्ज किया है।

UTTAR PRADESH

11:25 AM, Jul 2, 2025

Share:

बीकेटी में धार्मिक स्थल के अन्दर घुसकर पुजारी पर हमला,आरोपियों पर हत्या का प्रयास बलवा और डकैती का केस दर्ज
logo

थाना बख्शी का तालाब जहां पर हुई पुजारी के साथ घटना सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ/ एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट ने बताया कि,पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हनुमान मंदिर में घुसकर पुजारी को पीट रहे है। पुलिस मौके पर गई थी। लेकिन वहां पर कोई नही मिला था। पुजारी की तरफ से कालीचरण व उनके बेटे सहित लगभग 20 लोगों पर मंदिर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दी गई है। पुलिस इस शिकायत पर  7 नामजद सहित 20 अज्ञात पर बलवा,हत्या का प्रयास और डकैती की धारा में केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस  टीम लगी हुई है।

हनुमान मंदिर में पुजारी की इन्होने किया हत्या का प्रयास

पुलिस ने हनुमान मंदिर के पुजारी रोहितनाथ की ​तहरीर पर कालीचरण,अंशुमान सिंह,आनन्द रावत,अमरदीप सिंह,रमा देवी,शिनानन्द शुक्ला, शिवानाथ शुक्ला के अतरिक्त 20 अज्ञात पर बलवा,पुजारी की हत्या का प्रयास और डकैती की धारा में केस दर्ज किया है। रोहितनाथ का आरोप है कि इतेश्वर महादेव मंदिर योगी सभा का पुराना मंदिर है। इसका निर्माण सभी नाथों द्वारा किया गया है।उनको भी योगीसभा द्वारा मंदिर का महन्त/प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

मंदिर पर अवैध कब्जा करने के लिए पुजारी की हत्या की साजिश

रोहितनाथ का आरोप है कि,मंगलवार को एक सुनियोजित तरीके से उर पर हमला किया गया। इस हमले में उनकी हत्या करने की पूरी तैयारी थी। सभी लोग अपने हाथों में लोहे के रॉड,लाठियां, लिए हुए थे। मंदिर के अन्दर के दानपात्र का ताला तोडकर उसे लूटने का प्रयास किया। उनके जेब से मोबाइल और 200 रुपए लूट लिया गया।

घायल पुजारी को रोहितनाथ को हास्प्टिल में भर्ती

बख्शी का तालाब थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दिल्ली हाइवे किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में घुसकर कुछ लोगों ने मंगलवार को बडी घटन को अंजाम दिया। यहां पर शाम लगभग साढे पांच बजे कुछ लोगों ने हनुमान मंदिर में घुसकर पुजारी रोहित नाथ की हत्या का प्रयास किया जिसमें उनका सिर फट गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ।लेकिन तबतक आरोपी फरार हो चुके थे।घायल पुजारी को रोहितनाथ को हास्प्टिल में भर्ती करवाया गया है।

हिन्दू युवा वाहिनी ने आरोपियों की गिरफतारी को एसीपी से की मुलाकात

हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सचिव विमल सिंह परमार इतेश्वर मंदिर के पुजारी की हत्या के प्रयास,बलवा और डकैती की घटना को लेकर एसीपी बीकेटी से मुलाकात किया है। उन्होने आरोपियों की जल्द गिरफतारी की मांग उठाई है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.