राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शित होगा समीक्षा का रोबोट मॉडल ' शौर्य,
लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में 11 वीं की स्टूडेंट समीक्षा वर्मा द्वारा बनाया गया रोबोट मॉडल शौर्य राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राबोट मॉडल शौर्य का प्रदर्शन किया गया। इसमें बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज की स्टूडेंट समीक्षा द्वारा बनाए गए रोबोट मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
UTTAR PRADESH
2:39 PM, Jul 24, 2025
Share:


रोबोट मॉडल और साइंस शिक्षक के साथ स्टूडेंट समीक्षा वर्मा REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में 11 वीं की स्टूडेंट समीक्षा वर्मा द्वारा बनाया गया रोबोट मॉडल शौर्य राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राबोट मॉडल शौर्य का प्रदर्शन किया गया। इसमें बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज की स्टूडेंट समीक्षा द्वारा बनाए गए रोबोट मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
रोबोटिक विज्ञान में बढी स्टूडेंट की रुचि
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ रोबोट मॉडल शौर्य का चयन
समीक्षा वर्मा ने बताया कि, उसने बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के साइंस शिक्षक हरिश्चंद्र सिंह के मार्गदर्शन में शौर्य रोबोट टीचर का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया है। शिक्षक हरिशचन्द्र कहते है कि,केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर मानक योजना के तहत बृहस्पतिवार 24 जुलाई को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में साइंस 11 वीं की स्टूडेंट समीक्षा द्वारा बनाया गया रोबोट टीचर शौर्य का माडल सर्वा्धिक पसंद किया गया।
रोबोटिक साइंस में बढी स्टूडेंट की रुचि
उन्होने बताया कि, बच्चों को रोबोट से पढ़ने की तकनीकी को बढ़ावा दिया गया। सरकार रोबोटिक इंजीनियरिंग को काफी बढावा दे रही है। रोबोट सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी उपयोगी सिद्ध हुआ । इस लिए समीक्षा वर्मा के इस मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने इसके लिए प्रमाण पत्र देकर छात्रा को सम्मानित किया।