बख्शी का तालाब कस्बे में सीतापुर हाइवे किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी रोहितनाथ बोले कि,उनकी जान को खतरा है
लखनऊ: के बख्शी का तालाब कस्बे में सीतापुर हाइवे किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी रोहितनाथ ने रविवार को RExpress भारत से बातचीत में कहा है कि, उनकी जान को खतरा है,अगर पुलिस आरोपियों की गिरफतारी नही करती है तो वह इसके लिए महराज जी से मिलकर अपनी दर्द रखेंगे। बीते मंगलवार को हुई घटना हत्या का प्रयास बलवा और डकैती को छह दिन हो चुके है। पुलिस ने दो लोगों की गिरफतारी दिखाकर मामले से पल्ला झाड लिया है।
UTTAR PRADESH
2:39 PM, Jul 6, 2025
Share:


प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी रोहितनाथ सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ: के बख्शी का तालाब कस्बे में सीतापुर हाइवे किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी रोहितनाथ ने रविवार को RExpress भारत से बातचीत में कहा है कि, उनकी जान को खतरा है,अगर पुलिस आरोपियों की गिरफतारी नही करती है तो वह इसके लिए महराज जी से मिलकर अपनी दर्द रखेंगे। बीते मंगलवार को हुई घटना हत्या का प्रयास बलवा और डकैती को छह दिन हो चुके है। पुलिस ने दो लोगों की गिरफतारी दिखाकर मामले से पल्ला झाड लिया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस खामोश होकर बैठ गई है। केवल महज दिखावे के लिए दो दिन मंदिर पर सुरक्षा के लिए एक सब इंस्पेक्टर को कुछ देर के लिए भेजा गया।लेकिन अब वह भी व्यवस्था खत्म हो चुकी है।
सात नामजद और 20 अज्ञात पर दर्ज है बलवा,हत्या का प्रयास व डकैती का केस
सूत्रों की माने तो सीएम कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बीकेटी पुलिस ने पुजारी रोहितनाथ पर मंदिर में घुसकर हमला करने वालों पर केस दर्ज किया था। जिसमें कालीचरण,अंशुमान सिंह,आनन्द रावत,अमरदीप सिंह,रमा देवी,शिवानन्द शुक्ला,शिवानाथ शुक्ला व 20 अज्ञात पर बलवा,हत्या का प्रयास और डकैती की धारा में केस दर्ज किया।
दो दिन में अगर नही होती है गिरफतारी तो सीएम योगी से कहेंगे अपना दर्द
पुजारी रोहितनाथ ने कहा है कि,उन पर हमला लूट करने वालों पर पुलिस अगर दो दिन में कार्यवाही नही करती है तो वह सीएम योगी से मिलकर अपना दर्द बयां करेंगे। उन्होने बताया कि उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले को रफादफा कर दिया जाए।मंदिर में घुसकर उनकी हत्या का प्रयास करने वालों को छोड दिया जाए।
पुलिस घटना की तहतक जाएगी—बीकेटी प्रभारी निरीक्षक
पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। जांच टीम इस घटना की तक तक जाएगी। घटना पर पूरी जांच के बाद ही असलियत उजागर होगी और फिर अगर केस में शामिल व्यक्ति दोषी पाए गए तो उनकी गिरफतारी भी की जाएगी।
संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बख्शी का तालाब