सददाम कुरैशी ने सुनील बनकर फंसाया,तभी होगी शादी जब धर्म परिवर्तन करोगी,लखनऊ के बख्शी का तालाब की घटना
लखीमपुर खीरी की निवासी युवती लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में मेडिकल स्टूडेंट है। जहां पर एक मुस्लिम युवक ने उसे हिन्दू बनकर अपने जाल में फंसाया। चार साल तक युवती का शोषण किया। इसके बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरु किया तो युवक के परिजनों ने उस धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरु कर दिया। जिसका खुलासा रविवार को हुआ और युवती ने पुलिस से शिकायत किया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्जकर जांच शुरु किया है।
UTTAR PRADESH
12:00 PM, Jul 28, 2025
Share:


घटना से सम्बंधित काल्पनिक एडिट फोटो सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखीमपुर खीरी की निवासी युवती लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में मेडिकल स्टूडेंट है। जहां पर एक मुस्लिम युवक ने उसे हिन्दू बनकर अपने जाल में फंसाया। चार साल तक युवती का शोषण किया। इसके बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरु किया तो युवक के परिजनों ने उस धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरु कर दिया। जिसका खुलासा रविवार को हुआ और युवती ने पुलिस से शिकायत किया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्जकर जांच शुरु किया है।
युवक घर ले गया तब पता चला कि,युवक सुनील नही सददाम है
स्टूडेंट युवती का आरोप है कि,चार साल से दोनो रिलेशन शिप में रह रहे थे। एक माह पहले जब सददाम उर्फ सुनील उसके रुम पर आया। जहां से वह उसके संग घर गई। जहां पर यह पता चला कि,जिसे वह सुनील रावत समझ रही थी वह असल में सददाम कुरैशी है। शादी भी तभी होगी जब वह धर्म बदलकर मुस्लिम बन जाएगी।
दस दिन पहले भी कमरे पर आकर बनाया जबरन सम्बंध
युवती का आरोप है कि,सददाम ने दस दिन पहले भी सददाम उसके कमरे पर आया था। जहां पर उसने युवती के साथ जबरस्ती सम्बंध बनाए। इसके बाद चला गया और जाते जाते एक फिर से बोल गया कि,अगर शादी करना है तो उसे हिन्दू से मुस्लिम बनना होगा।