Banner
Banner
Banner
मनोरंजन/न्यूज़/saira film earned more than rs 310 40 crore at the indian box office

सैयारा फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 310.40 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की,

सैयारा फिल्म को देशभर में 18 जुलाई को रिलीज किया गया था। सैयारा फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था। अब तक सैयारा फिल्म ने 1387 करोड़ की कमाई की है जिससे यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। सैयारा फिल्म ने देश की जनता के दिलो को छूना जैसे का काम करके लोगो के प्यार को पाया है। लोगो की जुबान पर सैयार की बाते सुनने को मिल रही है।

lucknow

7:17 PM, Sep 25, 2025

Share:

 सैयारा फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 310.40 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की,
logo

SKETCH BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। सैयारा फिल्म को देशभर में 18 जुलाई को रिलीज किया गया था। सैयारा फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था। अब तक सैयारा फिल्म ने 1387 करोड़ की कमाई की है जिससे यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। सैयारा फिल्म ने देश की जनता के दिलो को छूना जैसे का काम करके लोगो के प्यार को पाया है। लोगो की जुबान पर सैयार की बाते सुनने को मिल रही है। सैयारा फिल्म ने लोगो को प्यार की असली कहानी को दिखाया है। जिसने भी सैयारा फिल्म को देखा है वो बिना रोए नही गया है।

आदित्य राय कपूर व अभिनेत्री वामिका की जोडी ने बनाई लोगो के दिलो में जगह

दर्शकों के द्वार देखी जाने वाली​ फिल्म सैयारा की कहानी ने युवा दिलों को छुआ है। खासकर युवाओं के दिलों पर आदित्य राय कपूर व अभिनेत्री वामिका की जोडी इन दिनों राज कर रही है। सिनेमाहाल में फिल्म को देख कर दर्शकों के आंखों में पानी तक भर आया था। अब जिसने भी सैयारा फिल्म को देखा है। वो सिनेमा घर से बिना अपने आंसू निकाने नही बाहर गया है। सैयारा फिल्म को देखकर लोगो को प्यार की असली कीमत मालूम हुई है। सैयारा फिल्म लोगो के लिए प्यार की प्रेरणा बन चुकी है।

लोगो के द्वारा सैयारा को बार — बार देखना पसंद किए गए

सैयारा फिल्म को रिलीज हो चुके बहुत दिन हो चुके है।लेकिन अभी भी जब सिनेमा हॉल में सैयारा फिल्म लगती है। तो दर्शक बार — बार फिल्म देखने के लिए जाना चाहते है। फिल्म के म्यूजिक और सूटिंग साइटस काफी आकर्षित करती है। सैयारा फिल्म देखने के बाद दर्शक फिल्म के डायरेक्शन,स्टार कास्ट,म्यूजिक सभी एक दूसरे से जुडते है।आदित्य राय कपूर और वामिका की जोडी ने फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है।

दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा सैयारा का जादू

देशभर की सिनेमाहालों में सैयारा का जादू दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा है। कोई कॉलेज बंक करके तो कोई बॉस से बीमारी का बहाना बनाकर सिनेमाहाल तक पहुंच रहा है।स्कूल कॉलेज स्टूडेंट इसे देखने के लिए फिल्म लाइन में देखे गए है। सैयारा फिल्म एक लवस्टोरी पर बनाई गई थी। इस फिल्म में भी यही दिखाया गया है कि,किस तरह प्यार अपने प्यार को नही भूुलता हैं। भले ही कुछ समय के लिए हम उसे भूल जाते है। लेकिन दूसरा साथी साथ नही छोडता है। प्यार सिर्फ कहने की बात नही होती है। जो प्यार करता है वो निभाता भी है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.