अवैध पटाखा कारोबार को खोजने में बीत गया दूसरा दिन
लखनऊ के गुडम्बा स्थित बेहटा में रविवार को हुए दो धमाकों के बाद पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों के पटाखा दुकाने और गोदाम निशाने पर आ गए है।कहां कहां पटाखा का अवैध करोबार चल रहा और कहां लाइसेंस पर काम किया जा रहा है। सभी करोबारियों की कुंडली को खंगालने का अचानक से जिम्मेदारी सिर पर आन पडी। काकोरी से लेकर मोहनलागंज तक,गुडम्बा से लेकर इटोजा अमानीगंज तक सभी का डाटा जुटाने में प्रशासन,पुलिस और सुरक्षा
lucknow
10:47 PM, Sep 1, 2025
Share:


बेहटा गुडंबा में बिखरे पड़े पटाखा बनाने के कागज रोल सौ0REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के गुडम्बा स्थित बेहटा में रविवार को हुए दो धमाकों के बाद पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों के पटाखा दुकाने और गोदाम निशाने पर आ गए है।कहां कहां पटाखा का अवैध करोबार चल रहा और कहां लाइसेंस पर काम किया जा रहा है। सभी करोबारियों की कुंडली को खंगालने का अचानक से जिम्मेदारी सिर पर आन पडी। काकोरी से लेकर मोहनलागंज तक,गुडम्बा से लेकर इटोजा अमानीगंज तक सभी का डाटा जुटाने में प्रशासन,पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया लग गयी है।
पुलिस को मिले पटाखा कागज के रोल,रातो—रात मनिहारो ने खाली कर दिए गोदाम
गुडम्बा के बेहटा में जिस क्षेत्र में मनिहारेां द्वारा पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था। रविवार को एक एक कर हुए दो धमाकों के बाद जो हालात सामने आए। पुलिस प्रशासन उससे निपटने और घायलों के इलाज में जुटा रहा। रात में बारिश ने कुछ मदद कर दी। इसका फायदा उठाते हुए मनिहारों का यह क्षेत्र अपने अपने डेरों से पटाखा को गोदामों और घरों से हटाने में जुटा रहा। सुबह पुलिस के सर्च अभियान में केवल खाली पैकेट मिले। पटाखा के गोदाम और स्टोर जैसी कोई जगह नही पायी गयी।
डीसीपी पूर्वी बोले पटाखा फैक्ट्री नही केवल एक कमरा
सोमवार को बेहटा क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री होने की सूचना पर पुलिस,फायर और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन वहां पर केवल पटाखा बनाने वाले कागज के रोल ही पाए गए। डीसपी पूर्वी ने यहां पर मीडिया के सवालों को जल्दी जल्दी निपटते हुए बताया कि,कोई पटाखा गोदाम नहीं बल्कि एक कमरे में पटाखा बनाने के कागज रोल पाए गए है।
इटौंजा में पटाखा दुकान बांधकर फरार अवैध कारोबारी
इटौंजा थाना क्षेत्र में महोना रोड किनारे आबादी के बीच अबरार की पटाखा दुकान है। सूत्रों की माने तो तीन माह पहले अबरार को बस्ती से बाहर दुकान ले जाने के लिए कहा गया था लेकिन अबरार ने दुकान नहीं हटाई।लेकिन रविवार को गुडंबा में हुए धमाकों के बाद सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे अबरार अपनी दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया। इसी प्रकार अमानीगंज में कई बार घरों के अंदर पटाखा बनाने की शिकायतें पुलिस तक आई। लेकिन कोई कार्यवाही न हुई।