लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र के खदरा में मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र के खदरा में मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की चापड़ से कई बार वार करके हत्या कर दी गई। घटना लगभग रात 2:00 बजे की बताई जा रही है। मदेयगंज थाने में खबर मिली कि,एक युवक की चापड़ से वार कर करके उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर मौके पहुंची और मृतक के पास से मोबाइल बरामद किया। जिसकी मदद से युवक की पहचान की गई।
UTTAR PRADESH
9:55 AM, Jun 28, 2025
Share:


BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र के खदरा में मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की चापड़ से कई बार वार करके हत्या कर दी गई। घटना लगभग रात 2:00 बजे की बताई जा रही है। मदेयगंज थाने में खबर मिली कि,एक युवक की चापड़ से वार कर करके उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर मौके पहुंची और मृतक के पास से मोबाइल बरामद किया। जिसकी मदद से युवक की पहचान की गई।
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव के द्वारा दी गई जानकारी
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि,मृतक की पहचान रायबरेली निवासी 40 वर्षीय साबिर अली के रूप में हुई। मृतक के भाई वसीम ने साबिर की हत्या का आरोप रायबरेली निवासी मुन्ना और उसके साथियों पर लगाया है। पुलिस की जांच में बताया जा रहा है कि, मृतक साबिर के ऊपर मुन्ना के बेटे पप्पू की हत्या का आरोप था। जिसके लिए साबिर 2017 में जेल भी गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुन्ना और अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया।
आरोपियो की तालाश के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की गई
इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि,जांच करने पर पता चला कि,शाबिर किसी काम से खदरा गया था। लेकिन मुन्ना और उसके साथी उसको मारने के लिए घात लगाकर बैठे थे। आरोपियो के द्वारा शाबिर की चापड़ से वार करके हत्या की गई। इस घटना को लेकर पुलिस की टीम काम कर रही है। आरोपियो की तालाश बहुत ही सख्ती से की जा रही है।