लखनऊ के 1090 चौराहे के पास भीषण एक्सीडेंट
लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। यहां पर 1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार कार के अचानक पलटने की वजह से भीषण एक्सीडेंट हुआ। इस घटना की वजह से अफरा — तफरी मची हुई। कार में दो लोगो की सवार होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, कार जब पलटी तब सामने से स्कूटी आ रही थी। जिसकी वजह से चपेट में आने से स्कूटी सवार भी बुरी तरह घायल हुए।
lucknow
11:32 AM, Sep 15, 2025
Share:


लखनऊ के 1090 चौराहे के पास भीषण एक्सीडेंट सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। यहां पर 1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार कार के अचानक पलटने की वजह से भीषण एक्सीडेंट हुआ। इस घटना की वजह से अफरा — तफरी मची हुई। कार में दो लोगो की सवार होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, कार जब पलटी तब सामने से स्कूटी आ रही थी। जिसकी वजह से चपेट में आने से स्कूटी सवार भी बुरी तरह घायल हुए। हादसे बहुत ही भयानक होने की बात सामने आई है क्योकि,हादसे के दौरान के तो परखच्चे उड गए। जिसको देखकर लोगो के तो होश ही उड गए। रहगीरो ने बताया जा कि,जब उन्होने देखा कि,यह भयानक घटना घटित हुई तब उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

एक्सीडेंट में कार भी हुई क्षतिग्रस्त सौ0 RExpress भारत
दारू के नशे में चलाई जा रही थी कार
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि,1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार कार के अचानक पलटने की वजह से भीषण एक्सीडेंट हुआ। जिसकी वजह से हडकंप मचा हुआ है। जिसके बाद पुलिस तुंरत मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के द्वारा कार सवार से पूछताछ के दौरान बात सामने आई कि,कार सवार दोनो ने शराब पी रखी थी। जिसकी वजह से नशे धूत हो रखे थे। इसी की वजह से यह हादसा घटित हुआ है। पुलिस ने स्कूटी सवार को घायल हालत मेंब देखते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने कार सावर पर नशे में धूत होकर गाडी चलने की वजह से कार्यवाही की। इस घटना मे किसी को जनहानि तो नही हुई लेकिन इस तरह की लापवाही की वजह से किसी की भी जान जा सकती है। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर कार्यवाही की गई।