काकोरी में बकाया पैसे मांगने पर शैलेन्द्र ने अनिल नामक युवक को मारी गोली
लखनऊ के काकोरी स्थित मोहद्दीनपुर गांव में बकाया पैसे वापस मांगने पर गुडडू नामक युवक ने अनिल कुमार गौतम को गोली मार दिया। इसके बाद आरोपी तो भाग निकला।लेकिन परिजनों ने आनन—फानन में घायल अनिल को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। काकोरी पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है।
uttar pradesh
6:23 PM, Aug 9, 2025
Share:


घटना स्थल काकोरी में पूछताछ करती पुलिस सौ0 वीडियो सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के काकोरी स्थित मोहद्दीनपुर गांव में बकाया पैसे वापस मांगने पर गुडडू नामक युवक ने अनिल कुमार गौतम को गोली मार दिया। इसके बाद आरोपी तो भाग निकला।लेकिन परिजनों ने आनन—फानन में घायल अनिल को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। काकोरी पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है।
शुक्रवार को अनिल ने मांगे थे बकाया पैसे
पुलिस की पूछतांछ में घायल अनिल की बहनों ने बताया कि,आरोपी शैलेन्द्र उर्फ गुडडू से शुक्रवार को बकाया पैसे मागे।शनिवार की सुबह अनिल अपने भाई संजय को बाइक से आउटर रिंग रोड पर छोडने जा रहा था। इसी दौरान दबंग आरोपी शैलेन्द्र उर्फ गुड्डू ,सचिन लोधी अपने भाई बउवा एक साथ आए। सचिन के हाथ में डबल बैरल बंदूक थी।
पिता के नाम है डबल बैरल बंदूक, लाइसेंस होगा रदद
काकोरी पुलिस ने बताया कि,डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस शैलेन्द्र उर्फ गुडडू के पिता हरिराम के नाम पर है। लेकिन नशें में धुत आरोपी ने इसका अवैध प्रयोग किया है।पुलिस केस दर्जकर बंदूक का लाइसेंस रदद करवाएगी। बंदूक को आरोपी के घर से पुलिस ने बरामद कर लिया है।
नशेबाजी में हुआ विवाद
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि,शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे गोली मारे जाने की घटना हुई। गोली अनिल कुमार गौतम की पीठ में लगी है। आरोपी गुड्डू एवं घायल अनिल कुमार गौतम आपस में दोस्त है। नशा आदि भी करते हैं शनिवार को गुड्डू के साथ एक अंकित नाम का व्यक्ति आया हुआ था। जिससे घायल अनिल कुमार गौतम द्वारा उधार के पैसों की मांग की गई तो गुड्डू को यह बात अच्छी नहीं लगी। अंकित साथ आया है इससे अभी पैसे नहीं मांग सकते हो इस बात को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी गुड्डू दौड़ता हुआ अपने घर गया घर से पिता की लाइसेंसी बंदूक लाकर अनिल को गोली मार दी।