दामाद के साथ 20 साल पहले भाग कर आई शकुंतला का शव बरामद,लखनऊ के बीबीडी इलाके की घटना
। बीबीडी थाना क्षेत्र के नरेंदी गांव के पास सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव पेड से लटका मिला है। इस तरह से युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है। स्थानीय लोगे ने शव की हालत को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि,युवती की हत्या की गई है।
UTTAR PRADESH
8:58 AM, Jul 7, 2025
Share:


पेड से लटका मिला युवती का शव स्केच BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बीबीडी थाना क्षेत्र के नरेंदी गांव के पास सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव पेड से लटका मिला है। इस तरह से युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है। स्थानीय लोगे ने शव की हालत को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि,युवती की हत्या की गई है।
दामाद के साथ 20 साल पहले भाग कर आई थी शकुंतला
मृतका की पहचान शकुंतला के रूप में की गई है जो कि,संत कबीर नगर के रहने वाली थी। जो 20 साल पहले अपने दामाद अरविंद के साथ भाग कर नरेंदी गांव में आई थी। युवती की हत्या के बाद दामाद मौके से फरार है।
स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची
पुलिस ने बताया कि,थाने के कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,नरेंदी गांव के पास पेड़ में शव लटका पाया गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौजूद हुई। घटना स्थल की जांच पडताल की जांच की जा रही है। इसके अलावा,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।