काकोरी थाना क्षेत्र के शीतला माता में मंदिर सांस की बिमारी से पीडित बुजुर्ग ने गलती से की पेशाब,मंदिर शुद्ध के नाम पर बुजुर्ग से चटवाई पेशाब
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। क्षेत्र में शीतला माता मंदिर परिसर में सांस की बीमारी से पीड़ित दलित बुजुर्ग की बीमारी के कारण उनसे गलती से वहीं पेशाब हो गई। जिसकी वजह से स्वामी कान्त ने बुजुर्ग पर मंदिर अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए न केवल गंदी — गंदी गालियां दीं।
lcuknow
5:42 PM, Oct 21, 2025
Share:


दलित बुजुर्ग को मंदिर में पेशाब चटाई गई सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। क्षेत्र में शीतला माता मंदिर परिसर में सांस की बीमारी से पीड़ित दलित बुजुर्ग की बीमारी के कारण उनसे गलती से वहीं पेशाब हो गई। जिसकी वजह से स्वामी कान्त ने बुजुर्ग पर मंदिर अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए न केवल गंदी — गंदी गालियां दीं। इसके अलावा,वहां पर बुजुर्ग से मंदिर को पवित्र करने के नाम पर दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाई और पानी से सफाई करवाई गयी। इस मामले की शर्मनाक हरकतो को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।
गलती से की गई पेशाब को लेकर शर्मनाक घटना
पीड़ित रामपाल ने बताया कि,सांस की बिमारी से पीडित होने के कारण उनसे गलती से मंदिर मे पेशाब हो गई। उन्होने सबको बहुत ही समझाने की कोशिश की,मगर वहां पर किसी ने उनकी एक बात नही सुनी। सभी लोग उनको दोषी मानकर उनको गंदी — गंदी गलियां दे रहे थे। जब इस भी उन का मन नही भरा,तब बुजुर्ग से पेशाब चटवाई गयी। यह शर्मनाक मामला सुनकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है।
बुजुर्ग ने लगाई कानून से न्याय की गुहार
दलित समाज की ओर से इस शर्मनाक घटना को लेकर जमकर बवाल किया जा रहा है। उनका कहना है कि,एक ओर योगी सरकार ने समाज मे सभी को समान हक दिया है। वही दूसरी ओर ऐसी घटनांए हो रही है। इस पूरे मामले को लेकर बुजुर्ग ने अपने साथ हुई दर्दनाक वारदात के खिलाफ काकोरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई और न्याय की गुहार लगाई। बुजुर्ग का कहना है कि,उसके साथ जिन लोगो ने ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है उन पर सख्ती से कार्यवाही की जाए।