Banner
Banner
Banner
क्राइम/न्यूज़/shitala mata temple of kakori police station area an elderly person suffering from respiratory disease accidentally urinated in the name of purifying the temple the elderly person was made to lick urine

काकोरी थाना क्षेत्र के शीतला माता में मंदिर सांस की बिमारी से पीडित बुजुर्ग ने गलती से की पेशाब,मंदिर शुद्ध के नाम पर बुजुर्ग से चटवाई पेशाब

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। क्षेत्र में शीतला माता मंदिर परिसर में सांस की बीमारी से पीड़ित दलित बुजुर्ग की बीमारी के कारण उनसे गलती से वहीं पेशाब हो गई। जिसकी वजह से स्वामी कान्त ने बुजुर्ग पर मंदिर अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए न केवल गंदी — गंदी गालियां दीं।

lcuknow

5:42 PM, Oct 21, 2025

Share:

 
काकोरी थाना क्षेत्र के शीतला माता  में  मंदिर सांस की बिमारी से पीडित बुजुर्ग ने गलती से की पेशाब,मंदिर शुद्ध के नाम पर बुजुर्ग से चटवाई पेशाब
logo

दलित बुजुर्ग को मंदिर में पेशाब चटाई गई सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। क्षेत्र में शीतला माता मंदिर परिसर में सांस की बीमारी से पीड़ित दलित बुजुर्ग की बीमारी के कारण उनसे गलती से वहीं पेशाब हो गई। जिसकी वजह से स्वामी कान्त ने बुजुर्ग पर मंदिर अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए न केवल  गंदी — गंदी   गालियां दीं। इसके अलावा,वहां पर बुजुर्ग से मंदिर को पवित्र करने के नाम पर दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाई और पानी से सफाई करवाई गयी। इस मामले की शर्मनाक​ हरकतो को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।

गलती से की गई पेशाब को लेकर शर्मनाक घटना

पीड़ित रामपाल ने बताया कि,सांस की बिमारी से पीडित होने के कारण उनसे गलती से मंदिर मे पेशाब हो गई। उन्होने सबको बहुत ही समझाने की कोशिश की,मगर वहां पर किसी ने उनकी एक बात नही सुनी। सभी लोग उनको दोषी मानकर उनको गंदी — गंदी गलियां दे रहे थे। जब इस भी उन का मन नही भरा,तब बुजुर्ग से पेशाब चटवाई गयी। यह शर्मनाक मामला सुनकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है।

बुजुर्ग ने लगाई कानून से न्याय की गुहार

दलित समाज की ओर से इस शर्मनाक घटना को लेकर जमकर बवाल किया जा रहा है। उनका कहना है कि,एक ओर योगी सरकार ने समाज मे सभी को समान हक दिया है। वही दूसरी ओर ऐसी घटनांए हो रही है। इस पूरे मामले को लेकर बुजुर्ग ने अपने साथ हुई दर्दनाक वारदात के खिलाफ काकोरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई और न्याय की गुहार लगाई। बुजुर्ग का कहना है कि,उसके साथ जिन लोगो ने ऐसी शर्मनाक​ घटना को अंजाम दिया है उन पर सख्ती से कार्यवाही की जाए।  

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.