लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में सडक हादसे स्काई पब्लिक स्कूल की अध्यापिका घायल
लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में सुबह एक सड़क हादसे में शिक्षिक के घायल होने की बात सामने आई है। यहां पर शिक्षिक अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। तभी गांव से कुछ दूर पीछे से आ रहे डंपर ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी डंपर में फंसकर काफी दूर घिसटती चली गई।
lucknow
1:06 PM, Aug 27, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में सुबह एक सड़क हादसे में शिक्षिक के घायल होने की बात सामने आई है। यहां पर शिक्षिक अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। तभी गांव से कुछ दूर पीछे से आ रहे डंपर ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी डंपर में फंसकर काफी दूर घिसटती चली गई।जिसकी वजह से शिक्षिका बहुत ही ज्यादा घायल हुई।
प्रशासन की लापरवाही से हो रहे हादसे
घायल शिक्षिका को रहगीरो के द्वारा सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।लेकिन उपचार के बाद उन्हें लोक बंधु अस्पताल भेजा गया। हादसे को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही आक्रोश देखने को मिली है। लोगो का आरोप है कि,प्रशासन की लापरवाही की वजह से बडे वाहनो का चालना बंद ही नही हो रहा है। आए दिन बडे वाहनो के कारण कितने हादसे होते है। जिनमे केई लोगो को बहुत ही भारी कीमत चुकानी पडती है। कुछ की तो जान भी चली जाती है। लेकिन प्रशासन को तो कोई फर्क ही नही पडता है। बढते हादसो को लेकर प्रशासन के द्वारा कोई सख्त एक्शन नही लिया जाता है। जिसकी वजह से लेागो को अपनी जान से हाथ धोना पडता है।
डंपर चालक को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने बताया कि,डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले को लेकर सख्ती से जांच की जा रही है। हादसे में घयाल हुई सरोजनी नगर के बिजनौर रोड स्थित स्काई पब्लिक स्कूल में अध्यापिका है। जिसका इलाज अभी फिलहाल इलाज लोक बंधु अस्पताल किया जा रहा है।