मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी तस्कर साथी के साथ गिरफ्तार,लखनऊ के मोहनलालगंज की घटना
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात को मादक पदार्थ तस्कारी करने वाले 50 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि,मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले काफी दिनों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी तस्कर पंकज व उसके साथी को मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार को देर रात मुठभेड़ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार किया गया है।
lucknow
4:33 PM, Dec 8, 2025
Share:


मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी तस्कर साथी के साथ गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात को मादक पदार्थ तस्कारी करने वाले 50 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि,मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले काफी दिनों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी तस्कर पंकज व उसके साथी को मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार को देर रात मुठभेड़ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों कुख्यात बदमाश मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले में फरार चल रहे थे।
इंसानियत पर पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में करवाया भर्ती
सूत्रो के अनुसार रविवार देर रात मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित जरौली गांव के पास एएनटीएफ के उपनिरीक्षक मनीष कुमार चेकिंग का कार्य कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग संदिग्ध हालात में आते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस फोर्स ने उन्हें रूकने का इशारा किया। तो बेखौफ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना चालू कर दिया। उसके बाद एंटी नारकोटिक्स टीम ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली मार दी। जिससे वहां बुरी तरह से घायल हो गया। जिससे वह वहीं लड़खड़ाकर गिर पड़ा। वही दूसरी ओर दूसरे बदमाश मौके का फायदा उठाकर भगने की कोशिश की मगर पुलिस ने उसके भी पकडा लिया।
बदमाशो की समाने आयी पहचान
पुलिस के साथ मुठभेड में पकडे गए दोनों बदमाशों की पहचान कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुर निवासी पंकज त्रिपाठी व गदा गंज जनपद रायबरेली निवासी नरेंद्र त्रिपाठी के रूप में सामने आयी है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में गिरफ्तार पंकज शातिर किस्म का अपराधी हैं और वह मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसरों ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
बदमाशो के पास समान बरामद
बताया जा रहा है कि, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी साऊथ व एसीपी ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। एएनटीएफ टीम ने बदमाशो के पास से एक देशी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व दो हजार पचास रुपए की नकदी को बरामद किया है। इन दोनो बदमाशो के पकडे जाने पर पुलिस प्रशासन को लेकर लोगो की सोच बदल रही है।

