स्नेहा राय ने CUET P G 2025 परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक, जेएनयू में मिला एडमिशन
आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,बक्शी का तालाब की छात्रा स्नेहा राय ने CUET P G 2025 परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि को प्राप्त करने पर स्नेहा का एडमिशन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुआ है।स्नेहा की इस उपलब्धि पर आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रशिक्षण एवं नियुक्ति विभाग ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
UTTAR PRADESH
1:09 PM, Jul 8, 2025
Share:


छात्रा स्नेहा राय सौ0 RR COLLEGE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ: आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,बक्शी का तालाब की छात्रा स्नेहा राय ने CUET P G 2025 परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि को प्राप्त करने पर स्नेहा का एडमिशन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुआ है।स्नेहा की इस उपलब्धि पर आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रशिक्षण एवं नियुक्ति विभाग ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। विभाग ने कहा कि स्नेहा की मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।जेएनयू में एडमिशन स्नेहा के लिए एक नए और उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि स्नेहा अपनी प्रतिभा और मेहनत से जेएनयू में भी उत्कृष्टता हासिल करेगी।
परिश्रम के बल पर यूपी सहित अन्य राज्यों में परचम फहरा रहे स्टूडेंट
लखनऊ बख्शी का तालाब स्थित आर आर कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक अनिल अग्रवाल कहते है कि,यहां स्टूडेंट को जो फैकल्टी का स्पोर्ट मिल रहा है वह उनकी मंजिल पाने की राह को और आसान बना रहा है । जिससे उनके हौसलों की उड़ान कमजोर नहीं ब्लॉक बुलंद होती है जो उनकी मंजिल तक पहुंचाती है । यही स्टूडेंट अपने जूनियर के लिए प्रेरणास्रोत होते है ।