सौतेला बाप मिथुन महीनों तक नाबालिग बेटियों से करता रहा दुष्कर्म
लखनऊ के इलाके गोमती नगर से एक बाप बेटी के रिश्ते को शर्मनाक करने वाला मामला समाने आया है। यहां पर सौतेला बाप मिथुन कई महीनों तक नाबालिग बेटियों के गलत काम कर रहा था। इस घटना ने हर ओर बवाल मचाकर रख दिया हैं। लोगो के द्वारा इस मामले की बहुत ही ज्याद निंदा की जा रही है। सोच के भी कितनी घिन आती है कि,सौतेला सही पर पिता तो होगा ।
uttar pradesh
5:50 PM, Aug 22, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इलाके गोमती नगर से एक बाप बेटी के रिश्ते को शर्मनाक करने वाला मामला समाने आया है। यहां पर सौतेला बाप मिथुन कई महीनों तक नाबालिग बेटियों के गलत काम कर रहा था। इस घटना ने हर ओर बवाल मचाकर रख दिया हैं। लोगो के द्वारा इस मामले की बहुत ही ज्याद निंदा की जा रही है। सोच के भी कितनी घिन आती है कि,सौतेला सही पर पिता तो होगा । उसके अंदर के हैवान ने उसको इतना बर्बाद कर दिया कि,उसने अपनी ही बेटियो को भी नही छोडा।
ऐसी हैवानियत की इंसानियत को ही मार डाला
बेटियों का आरोप है कि,उनके साथ उनके सौतेला बाप मिथुन कई महीने से यह सब कर रहे थे। इन सब के बारे में उनकी मां रेनू को सबकुछ पता था। लेकिन उनके द्वारा कभी इस घिनौनी घटना पर कोई विरोध नही किया गया। बेटियो ने बताया कि, पहले पिता की हत्या करके मिथुन जेल भी जा चुका था। लेकिन उसकी मां ने उसी के साथ दूसरी शादी की। सौतेला बाप मिथुन शराब के नशे में बेटियो के साथ हैवानियत करता था।
विज्ञापन
बेटियों ने रिश्तेदारों को बताई आपबीती
पुलिस ने बताया कि,आरोपी मिथुन को हिरासत में लिया गया है। उसको उसके किए की सख्ती से सजा दी जाएगी। बेटियो को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि,मिथुन ने किराएदार रहते हुए रेनू से नज़दीकी बढाई।उसके बाद रेनू के पति की हत्या करने के बाद उससे शादी कर ली।बेटियों ने अपने रिश्तेदारों को बताई आपबीती। जिसके बाद परिजनो ने थाने में दी लिखित तहरीर दी है।