एसटीएफ ने 4 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार ,दो करोड़ रुपयों के आक्सीटोसीन इंजेक्शन बरामद
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के पास मुजफ्फरनगर खेडा से एसटीएफ की टीम ने 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ की टीम ने तस्कारो के पास से 20 गैलन 05 लीटर के व 39 बोरी में आक्सीटोसीन इंजेक्शन लगभग 2 करोड़ व निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद किया है
lucknow
5:16 PM, Aug 30, 2025
Share:


एसटीएफ ने 4 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के पास मुजफ्फरनगर खेडा से एसटीएफ की टीम ने 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ की टीम ने तस्कारो के पास से 20 गैलन 05 लीटर के व 39 बोरी में आक्सीटोसीन इंजेक्शन लगभग 2 करोड़ व निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जो एक बहुत ही बडी सफलता है।
अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की करते थे सप्लाई
एसटीएफ टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए चार तस्कारो की पहचान इरफान,दिलदार,सोहेब,शाहनवाज के रूप मेें की गई है। एसटीएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार तस्कारो से पूछताछ करने पर पता चला है कि, इनका एक पूरा गिरोह है,जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है। जिसे आवश्यकता अनुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है। इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने के लिए किया जाता है।
बिहार राज्य से सप्लाई करने वाले के विषय में जांच जारी
एसटीएफ की टीम के द्वारा चार तस्कारो के पकडे जाने के बाद एसटीएफ की टीम सख्ती से इस मामले की जांच में जुटी हुई है।एसटीएफ के द्वारा इस अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है। हर एक चीज की जांच बहुत ही सख्ती हो रही है। ताकि,कुछ छूट न जाए।