STF ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शिवम यादव को किया गिरफ्तार... कई हुए खुलासे
लखनऊ से एक बडी खबर समाने आई है। यहां पर एसटीएफ की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया हैं। जिसक बाद एसटीएफकी टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 156 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 39 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
UTTAR PRADESH
10:11 AM, Aug 4, 2025
Share:


SKECTH BY - GOOLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ से एक बडी खबर समाने आई है। यहां पर एसटीएफ की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया हैं। जिसक बाद एसटीएफकी टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 156 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 39 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
आरोपी सथियो के साथ मिलकर करता था तस्करी का काम
दो सालो से करता था गांजा तस्करी का काम
आरोपी शिवम यादव की जांच करने पर पता चला कि,वो पिछले दो साल से गाँजा तस्करी काम रहा हैं। बताया जा रहा है कि,आरोपी अपने महंगे खर्चा को पूरा करने के लिए ने गाँजा तस्करी का काम करता था। क्योकि,बात सामने आई है कि, गाँजा तस्करी करके आरोपी ने स्कार्पियो खरीदी थी। जिसके विरूद्ध थाना पी०जी०आई० जनपद लखनऊ में भी मु०अ०सं० 324/2022 धारा 120बी, 409, 420, 477ए, भादवि का अभियोग पंजीकृत है।